Jamai Raja 2.0: इंटिमेट होती दिखीं Nia Sharma, बोल्ड सीन की शूटिंग पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने वेब सीरीज में बोल्ड सीन कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये सीन्स करने में किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं हुई.
![Jamai Raja 2.0: इंटिमेट होती दिखीं Nia Sharma, बोल्ड सीन की शूटिंग पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी Nia Sharma says on the bold scene in jamai raja 2 said I have done everything Jamai Raja 2.0: इंटिमेट होती दिखीं Nia Sharma, बोल्ड सीन की शूटिंग पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19160722/nia-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अब वेब सीरीज का भी रुख कर लिया है. वेब सीरीज में निया के बोल्ड अवतार ने सभी को चौंका दिया है. बेबाक एक्ट्रेस ने वेब सीरीज पर दिए बोल्ड सीन्स को लेकर खुल कर बात की. निया ने कहा कि उन्हें ये सीन्स करने में किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं हुई.
ओटीटी प्लेटफॉर्म का बाकी लोगों से पहले ही हिस्सा बन चुकी हूं- निया
टीवी शो 'जमाई राजा' के वेब स्पिन ऑफ 'जमाई राजा 2.0' में अभिनेता रवि दूबे के साथ कई इंटीमेट सीन करते दिखी. उन्होंने इस पर खुल कर बात तो की ही साथ ही अभिनेता के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया. निया ने कहा कि वो बाकी सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन चुकी थी. ये सिरीज काफी पहले ही चल गई थी.
View this post on Instagram
मैं सब कुछ कर चुकी हूं- निया
बोल्ड सीन को लेकर निया ने कहा कि मैंने सब कर लिया है. देखा जाये तो मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सहज हो गई हूं. उन्होंने अपने को स्टार रवि दूबे के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बेहद गंभीर एक्टर हैं. मुझे रवि के साथ किसी भी सीन का हिस्सा बनने में परेशानी नहीं हुई. वो एक ऐसे एक्टर हैं जो आपको कभी असहज महसूस नहीं कराते.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें.
बिकिनी में Urvashi Dholakia ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, ट्रोलर्स से कहा- कोई मुझे रोक के दिखाओ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)