Nia sharma Struggle Days: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने साल 2010 में स्टार प्लस के सीरियल काली- एक अग्निपरीक्षा (kali ek agni pariksha) के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने अनु का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्हें एक हज़ारों में मेरी बहना है (ek hazaro meri behna hai) में देखा गया था. एक हज़ारों में मेरी बहना है में मानवी चौधरी (manvi choudhary) की भूमिका निभाकर उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी. तब से टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma Show) ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma Bigg Boss OTT) ने एक इंटरव्यू में उस समय के बारे में बात की जब उन्हें अपने शो एक हज़ारों में मेरी बहना है के बाद नौ महीनों तक कोई काम नहीं मिला था.  






टीवी शो एक हज़ारों में मेरी बहना है के बाद निया शर्मा को हिट शो जमाई राजा में देखा गया था. जहां उन्हें रवि दुबे के साथ देखा गया था. इसके बाद वो कई रियलिटी शो और डेली सोप का हिस्सा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया ने साझा किया कि उनका शो एक हज़ारों में मेरी बहना है साल 2013 में ऑफ एयर हो गया और फिर उन्हें साल 2014 में जमाई राजा में कास्ट किया गया था. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘जब मैं इस इंडस्ट्री में आई तो मैं अकेली थी. मैंने एक हज़ारों में मेरी बहना है शो में काम करना शुरू ही किया था, फिर शो ऑप एयर हो गया और मेरे दूसरे शो करने तक लगभग पूरा एक साल का गैप था.’






निया शर्मा ने आगे बताया, ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है के बाद जमाई राजा तक मेरे करियर में नौ महीने का अंतर था. मैं मुंबई में बिल्कुल अकेली थी. मेरा कोई दोस्त नहीं था क्योंकि जाहिर सी बात है मैं नई थी. मैंने खुद पर काम किया, मैंने बेली डांस सीखना शुरू कर दिया था. उन 9 महीनों में मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास कोई काम नहीं है. मैं उन नौ महीनों को दोबारा नहीं जीना चाहती, जब मेरे पास कोई काम नहीं था, कोई दोस्त नहीं था और एक पैसा भी नहीं कमाया था.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो निया को हाल ही में करण जौहर की बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था, जहां वो एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं.


Do Ghoont Song Video: Nia Sharma के 'दो घूंट' गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, बार बार देखा जा रहा वीडियो


Bigg Boss OTT: ग्लैमरस 'बॉस लेडी' ने ली घर में धमाकेदार एंट्री, यहां देखिए शानदार वीडियो