Nia Sharma Instagram: टीवी के मशहूर एक्टर और एंकर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) का आज जन्मदिन है. ऋत्विक धनजानी के बर्थडे को लेकर सुबह से ही उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने भी ऋत्विक को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
दरअसल, निया शर्मा (Nia Sharma) ने ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma) एक्टर ऋत्विक संग डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं बैकग्राउंड में काफी लाउड म्यूजिक बजता हुआ भी सुनाई दे रहा है. वीडियो में निया व्हाइट क्रॉप टॉप और पेंट पहने दिख रही है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने इसके ऊपर - हैप्पी बर्थडे ऋत्विक धनजानी लिखा है.
इस वीडियो के साथ निया शर्मा (Nia Sharma) ने ऋत्विक को लेकर एक कैप्शन भी लिखा है- With the Curtain raiser himself.. baap of accents and style.. the atrang... वहीं निया के इस बर्थडे विश पोस्ट पर ऋत्विक ने रिप्लाई करते हुए उनको धन्यवाद भी किया है.
बता दें कि निया शर्मा (Nia Sharma) जमाई राजा, नागिन जैसे कई सीरियल्स और वेब सीरिज में नजर आ चुकी है. इसके अलावा निया शर्मा ने वेब सीरीज ट्विस्टेड से भी काफी पहचान हासिल की है. निया टीवी इंडस्ट्री का एक खास चेहरा हैं. निया शर्मा बहुत ही जल्द लेडीज वर्सेज जैंटलमैन'सीजन 2 (Ladies Vs Gentlemen2) में भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में लेडीज वर्सेज जैंटलमैन 2 का प्रोमो भी रिलीज किया गया था, जिसमें निया एक्टर प्रिंस नरूला संग बहस करती हुई नजर आ रही थीं. निया शर्मा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियाई महिला 2017 की लिस्ट में दूसरा स्थान भी हासिल कर चुकी हैं. एक्ट्रेस बेबाक अंदाज और बोल्डनेस को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं.
यह भी पढ़ें:- Hrithik Roshan ने दीवाली सेलिब्रेशन की हैप्पी फैमली फोटोज की शेयर, Sussanne Khan ने बेटों के साथ मनाया त्योहार