Priyanka Chopra-Nick Jonas Marriage Anniversary: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की आज यानी 2 दिसंबर को मैरिज एनिवर्सरी है. खबर है कि अपने बिजी शूटिंग शैड्यूल से समय निकालकर यह कपल इस खास दिन को एन्जॉय कर रहा है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के शादी 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और इसाई रीति-रिवाजों से हुई थी. अब अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर प्रियंका और निक क्या कर रहे हैं? इसके बारे में भी आपको बताते हैं. असल में प्रियंका और निक ने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एक खास डिनर डेट एन्जॉय की है. खुद एक्ट्रेस ने इस डिनर डेट की एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
इस तस्वीर में निक और प्रियंका तो दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन टेबल पर ढेर सारी मोमबत्तियों समेत एक कार्ड जरूर दिखाई देता है. इस कार्ड पर लिखा है, ‘फाउंड यू, मैरिड यू, कीपिंग यू’. साथ ही इस फोटो पर एक जगह प्रियंका ने लिखा है ‘ऑलवेज एंड फॉरएवर’. वहीं निक द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में प्रियंका एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए रेडी नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में निक जोनास को टैग करते हुए लिखा हुआ है ‘लिविंग द ड्रीम’. यानी, ‘मैं एक सपने को जी रही हूं’. प्रियंका इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल की शूटिंग में बिजी हैं.
बहरहाल, आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि निक जोनास और प्रियंका की लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. असल में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से नाम के आगे लिखा ‘जोनास’ सरनेम हटा लिया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगने लगे थे कि निक और प्रियंका की लाइफ में उथलपुथल मची हुई है और यह दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, प्रियंका की मां ने इन अफवाहों को कोरी बकवास करार दिया था.