शोक में डूबे Priyanka Chopra और Nick Jonas, इस शख्स के निधन से हैं बेहद दुखी
Priyanka Chopra Nick Jonas Mourns: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं. उनके करीबी दोस्त का निधन हो गया है.
![शोक में डूबे Priyanka Chopra और Nick Jonas, इस शख्स के निधन से हैं बेहद दुखी Nick Jonas priyanka chopra mourns Thom Scher death shares emotional post शोक में डूबे Priyanka Chopra और Nick Jonas, इस शख्स के निधन से हैं बेहद दुखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/b115e95b1213c80d9368916ff832389e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Nick Jonas Mourns Thom Scher Death: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं. दरअसल, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा अपने करीबी दोस्त थॉम शेरे के निधन से दुखी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पति निक जोनास द्वारा साझा पोस्ट को शेयर किया और थॉम के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की.
पति निक जोनास की पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'बहुत जल्द चला गया, थॉम शेर ... आपको याद किया जाएगा. परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना.' वहीं, निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में थॉम के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने दोस्त के निधन पर पुरानी तस्वीर शेयर कर शोक जताया था. निक ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह थॉम के अप्रत्याशित निधन से दुखी हैं.
इस फोटो के कैप्शन में निक ने लिखा था, थॉम शेर द बियॉन्ड टाइप 1 के प्रेसिडेंट और सीईओ के अप्रत्याशित निधन से बहुत दुखी हूं. मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि थॉम को लगभग 7 साल से जानता था. मुझे उस काम पर बहुत गर्व है जो हमने किया है. टाइप 1 मधुमेह वाले लोगों के लिए वकील. वह एक महान सहयोगी, सलाहकार और सभी के मित्र थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
इसी साल फरवरी में थॉम ने बियॉन्ड टाइप 1 के निदेशक मंडल में प्रियंका का स्वागत किया था. उन्होंने उस वक्त अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मैं प्रियंका, निक और पूरे बियॉन्ड टाइप 1 बोर्ड टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि दुनिया भर में मधुमेह से पीड़ित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके.
ये भी पढ़ें:
Katrina Kaif Mehndi Photos: तो क्या हो गई है कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म, बॉलीवुड की मेहंदी आर्टिस्ट के साथ तस्वीरें वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)