Priyanka Chopra loves Nick Jonas This Trick: प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) बेस्ट कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों अब पेरेंट्स भी बन गए हैं. प्रियंका और निक की बेटी मालती 100 दिन हॉस्पिटल के NICU में रहने के बाद घर आ गई है. बेटी के घर आने के बाद प्रियंका और निक उसका खूब ख्याल रख रहे हैं. प्रियंका और निक बेटी को अकेला नहीं छोड़ रहे हैं. बेटी मालती का निक खास ध्यान रख रहे हैं. वह उसे चुप कराने के लिए एक ट्रिक आजमाते हैं. जिसे देखकर प्रियंका चोपड़ा उनकी इस अदा की फैन हो गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक निक ने अपने भाई जो से सलाह ली है. बेटी मालती को शांत कराने के लिए वह उनके लिए गाना गाते हैं और अब ये पिता-बेटी के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. निक को पता चल गया है कि उनके गाने से बेटी मालती ना सिर्फ सो जाती है बल्कि जब परेशान होती है तो शांत भी हो जाती है. जैसे ही निक गाना शुरू करते हैं वह अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से उनकों देखने लगती है और स्माइल करने लगती है.
प्रियंका को पसंद है निक की ये अदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका को निक की ये अदा बहुत पसंद है कि वह बेटी के लिए हर समय कभी गिटार और कभी गिटार के बिना गाते रहते हैं. वह उसे गोद में उठा लेते हैं और उसके लिए गाना गाते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका निक की फैमिली को लगता है कि उनके घर में एक और म्यूजिशियन आ गई है क्योंकि उन्हें गाना सुनना पसंद है.
आपको बता दें मदर्स डे के मौके पर प्रियंका ने मालती के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी. हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा चुपा रखा था. प्रियंका ने पोस्ट शेयर करके बेटी की तबीयत के बारे में बताया था और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया था जो बच्ची का ध्यान रख रहे थे.
ये भी पढ़ें: Akash Makhija With Alia Bhatt: आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर कर खुश हैं आकाश मखीजा, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस