निक जोनस का 'स्पेसमैन' हुआ सुपरहिट, शेयर किया प्रियंका चोपड़ा संग अनसीन तस्वीरें
Nick Jonas New Album Spaceman: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के ब्रांड न्यू एल्बम 'स्पेसमैन' का पहला सॉन्ग लॉन्च हो गया है. इस एल्बम के बारे में बताते हुए निक ने दिल छू लेने वाला पोस्ट भी किया भी किया है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी निक पर गर्व होने की बात कही है.
![निक जोनस का 'स्पेसमैन' हुआ सुपरहिट, शेयर किया प्रियंका चोपड़ा संग अनसीन तस्वीरें Nick Jonas Spaceman successfull pens heartfelt note with unseen pics of Priyanka Chopra निक जोनस का 'स्पेसमैन' हुआ सुपरहिट, शेयर किया प्रियंका चोपड़ा संग अनसीन तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12204305/Priyanka-Nick.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
निक जोनस का ब्रांड न्यू एल्बम 'स्पेसमैन' रिलीज हो गया है. ये उनका साल 2019 के बाद पहला सोलो एल्बम है. इससे पहले वह और जोनस ब्रदर्स के साथ म्यूजिक वीडियो ला रहे थे. निक ने इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि ये एल्बम क्वारंटीन के दौरान रिकॉर्ड और शूट किया गया है.
निक ने लिखा,"स्पेसमैन एल्बम आ चुकी है और मैं आप लोगों के सुनने के लिए लेकर काफी एक्साइटेड हूं. इस गाने को लिखने के लिए मैं उन तमाम चीजों से गुजरा, जो दुनिया में हो रही है, हम लोगों के बीच जो दूरी है और हमारे लिए क्या मायने रखता है." दूरियों, यूफोरिया और प्रतिबद्धताओं पर आधारित स्पेसमैन एल्बम में 11 गाने हैं. स्पेसमैन सॉन्ग का वीडियो भी लॉन्च हो गया.
यहां देखिए निक जोनस का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
निक इसमें एक स्पेसमैन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में प्रियंका चोपड़ा भी वर्चुअल तौर पर दिखाई देती हैं और हल्के डांसिंग मूव्स दिखाती हैं. इस गाने में दूरी की बात की गई है. इस गाने और दिल छू लेने वाल मैसेज को फैंस के साथ शेयर करने के साथ ही निक प्रियंका के साथ वाली कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
प्रियंका ने बोला गर्व है
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस गाने का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है और साथ ही निक के नए एल्बम स्पेसमैन के बारे में भी बताया है. वह अपने पति निक पर बहुत गर्व करती हैं. उन्होंने इस गाने के टीजर और पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा,"स्पेसमैन वीडियो आ चुका है. जो भी तुम करते हो उस पर गर्व है मुझे निक." इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी बी इसमें एड किया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)