Nick Jonas लिखते हैं अपनी मिस वर्ल्ड के लिए गाने, Priyanka Chopra ने बताया किस्सा
निक जोनस अपनी नई एल्बम स्पेसमैन को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. निक ने बताया कि वो अपने ज्यादातर गाने प्रियंका चोपड़ा के लिए लिखते हैं और ये गाने एक तरह से लव लेटर जैसे होते हैं.
![Nick Jonas लिखते हैं अपनी मिस वर्ल्ड के लिए गाने, Priyanka Chopra ने बताया किस्सा Nick Jonas writes songs for his Miss World, Priyanka Chopra told anecdote Nick Jonas लिखते हैं अपनी मिस वर्ल्ड के लिए गाने, Priyanka Chopra ने बताया किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/23182236/806003-priyankachopra-nickjonas-support.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के लिए सबसे ज़ोरदार चीयरलीडर बनी. जिसके बाद उन्होंने अपने नए गाने स्पेसमैन को रिलीज किया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने प्यार भरे पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' के लिए सुर्खियों में बनी हुआ हैं. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपने नए गाने 'स्पेसमैन' के लिए सोशल मीडिया पर काफी सर्खियों में बने हुए हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान निक जोनस ने बताया था कि, ‘मैं सबसे ज्यादा गाने अपनी पत्नि प्रियंका चोपड़ा के लिए बनाता हूं और मेरे गाने प्रियंका को काफी पसंद आते हैं. मेरे ज्यादातर गाने उनके लिए लव लेटर की तरह होते हैं. जब ऐसा लगता है कि मेरे शब्द म्यूजिक के बिना अधूर हैं तो मैं स्टूडियो चला जाता हूं और पत्नि को इससे खुशी मिलती है.’
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को पिछले साल 2 दिसंबर को पूरे दो साल हो गए. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ता, ‘दो साल बीत गए. हमेशा के लिए मैं आपकी हूं. और साथ ही एक दिल का इमोजी जोड़ा.’ दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के एक पैलेस में बड़ी ही धूम धाम से शादी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)