एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म 'द वाइट टाइगर' रिलीज हो चुकी है. प्रियंका के पति निक जोनास को इस फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए हैं. निक का यहां तक कहना है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए.


खुद प्रियंका चोपड़ा ने इसके बारे बताया है. प्रियंका के मुताबिक निक का कहना है कि तुम ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली जोनास हो सकती हो.


प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही निक जोनास ने उनकी तारीफ की थी. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'निक जोनास ने मुझसे कहा कि इस फिल्म में परफॉर्मेंस के लिए तुम ऑस्कर अवॉर्ड की विनर हो सकती हो.'


इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पिंकी नाम का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म लेखक अरविंद अडिगा के बुकर सम्मान विजेता ‘द वाइट टाइगर’ उपन्यास पर आधारित है.






निक जोनास ने ‘द वाइट टाइगर’ के रिलीज होने पर ट्वीट कर कहा था, “’द वाइट टाइगर’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस मूवी में एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा के काम को लेकर मुझे गर्व है. सभी लोग इस मूवी को देखें. पूरी कास्ट, क्रू और टीम को इस शानदार फिल्म के लिए बधाई.'”


यह भी पढ़ें:
करीना कपूर ने अपनी दोस्त के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कुछ फ्रेंडशिप हमेशा के लिए होती हैं