Wedding Inside Videos: विदाई में नील की दुल्हनिया ऐश्वर्या का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हल्दी मेहंदी बारात से लेकर विदाई में मां-पापा से लिपटकर रोते Inside Videos
Aishwarya Sharma And Neil Bhatt Wedding: नील और ऐश्वर्या की शादी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा विदाई के वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
![Wedding Inside Videos: विदाई में नील की दुल्हनिया ऐश्वर्या का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हल्दी मेहंदी बारात से लेकर विदाई में मां-पापा से लिपटकर रोते Inside Videos niel bhatt and aishwarya sharma wedding inside videos actress cried badly at vidaai hudding parents watch emotional videos Wedding Inside Videos: विदाई में नील की दुल्हनिया ऐश्वर्या का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हल्दी मेहंदी बारात से लेकर विदाई में मां-पापा से लिपटकर रोते Inside Videos](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/ea0ab9705db557b8ba42013492999501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Sharma And Neil Bhatt Wedding Inside Videos: टेलीविजन स्टार नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई और खूब वायरल रहीं. अब नील और ऐश्वर्या की शादी के कुछ इनसाइड वीडियोज सामने आए हैं. इन इनसाइड वीडियो में सबसे ज्यादा ऐश्वर्या की विदाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं. विदाई के दौरान ऐश्वर्या काफी भावुक थी और वो अपनी मम्मी-पापा और रिश्तेदारों को गले लगाकर बुरी तरह से रोती दिखाई दीं.
विदाई के दौरान चावल फेंकने की रस्म के दौरान भी ऐश्वर्या की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सामने आए इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या के साथ साथ उनका पूरा परिवार इस दौरान काफी भावुक और इमोशनल दिखाई दे रहा है. यहां देखिए ऐश्वर्या शर्मा की विदाई के ये इमोशनल वीडियोज:
टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने रीयल लाइफ में सात फेरे ले लिए हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि ये दोनो सीरियल में भी पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देते हैं. लंबे इंतजार के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन में शादी के बंधन में बंध गए. फैंस को इस शादी का काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो गए हैं.
अपनी शादी के दिन जहां अभिनेत्री ने लाल रंग का 'बंधनी' लहंगा पहना है और अपने लुक को पारंपरिक रखा है, वहीं उनके राजकुमार नील ने सफेद धोती और कुर्ता के साथ एक दोशाला पहनी थी. शादी से पहले 29 नवंबर 2021 को नील और ऐश्वर्या की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी. हल्दी की रस्म की तमाम तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)