एक गाने से रातों रात स्टार बन गई थीं सलमा आगा, राजकपूर के चलते नहीं मिला था इंडस्ट्री में काम!
मशहूर सिंगर सलमा आगा का नाम लेते ही बस एक गाना 'दिल के अरमां आंसुओं में रह गए' याद आता है. इस दर्द भरे गाने में उनकी आवाज़ ने ऐसा जादू किया कि दर्शकों पर उनका जादू चल गया लेकिन सलमा का फ़िल्मी सफर कभी आसान नहीं रहा.
बॉलीवुड का वह फेमस गाना ‘दिल के अरमां आसुओं में बह गए’ तो आपने ज़रूर सुना ही होगा. यह गाना फिल्म ‘निकाह’ का था और इसे गुजरे जमाने की एक्ट्रेस सलमा आगा ने गाया था. यह गाना अपने दौर में इतना फेमस हुआ था कि सलमा रातों रात स्टार बन गई थीं. हालांकि, इतनी ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद भी सलमा के लिए आगे की डगर बेहद कठिन रही...आइए जानते हैं सलमा आगा की इसी कहानी को.
सलमा आगा का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को पाकिस्तान में हुआ था. सलमा से जुड़ा एक किस्सा बहुत मशहूर है, दरअसल, सलमा की नानी उनके बॉलीवुड में काम करने के खिलाफ थीं. बताया जाता है कि राजकपूर साहब तब सलमा आगा को अपनी एक फिल्म से लॉन्च करने वाले थे लेकिन सलमा की नानी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. यही नहीं सलमा की नानी ने राजकपूर से यह भी कहा कि कोई भी डायरेक्टर सलमा को अपनी फिल्मों में ना ले.यही वजह थी, जिसके चलते सलमा को बॉलीवुड में पैर टिकाने में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.
वहीं, जिस फिल्म ‘निकाह’ से सलमा बॉलीवुड में फेमस हुई थीं, वह भी उन्हें इत्तेफाक से ही मिली थी. सलमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक गाने के सिलसिले में नौशाद साहब के घर पहुंचीं थीं, यहां उनकी मुलाकात बीआर चोपड़ा से हुई थी. बीआर चोपड़ा को सलमा की आवाज़ पसंद आई जिसके बाद सलमा फिल्म ‘निकाह’ के लिए फाइनल कर ली गईं थीं.
आपको बता दें कि फिल्मों की तरह सलमा की पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव भरी रही है. सलमा का कुल दो बार तलाक हो चुका है. उन्होंने तीसरी शादी मंज़र शाह से की है. सलमा के दो बच्चे, एक लड़का और एक लड़की है.