Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी के बर्थ डे पर निक्कमा स्टार कास्ट ने दिया खास सरप्राइज
Shilpa Shetty Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बर्थ डे पर निक्कमा फिल्म की स्टार कास्ट ने उन्हें खास सरप्राइज दिया है.
![Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी के बर्थ डे पर निक्कमा स्टार कास्ट ने दिया खास सरप्राइज Nikamma Star Cast Abhimanyu Dassani, Shirley Setia celebrate Shilpa Shetty birthday in style Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा शेट्टी के बर्थ डे पर निक्कमा स्टार कास्ट ने दिया खास सरप्राइज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/8e89fe2a2f5c6c11a63562c589f2ba43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty Birthday: हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) ने 8 जून यानी बुधवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स हंगामा 2 एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी को जन्मदिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी को बर्थ डे पर उनकी अपकमिंग फिल्म निक्कमा (Nikamma) की स्टार कास्ट ने अनोखा सरप्राइज दिया है. जिसका जिक्र खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर किया है.
शिल्पा के घर पहुंची निक्कमा स्टार कास्ट
90 के दशक से लेकर अब तक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जलवा बॉलीवुड में कायम हैं. ऐसे में शिल्पा के जन्मदिन के स्पेशल डे पर उनकी आने वाली फिल्म निक्कमा की स्टार कास्ट अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने अनोखा बर्थ डे सरप्राइज दिया है. दरअसल शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निक्कमा स्टार कास्ट उन्हें बिना बताए उनके घर पर पहुंच गई. सरप्राइज के तौर पर अभिमन्यु और शर्ली को देख कर शिल्पा काफी खुश नजर आईं. साथ ही उन्होंने इन दोनों कलाकारों के साथ मिलकर जमकर मस्तियां भी की. बाद में केक काट कर अपना बर्थ डे मनाया.
View this post on Instagram
यह बर्थ डे सबसे खास-शिल्पा
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि 'मेरा यह जन्मदिन अब तक सबसे खास जन्मदिन है. निक्कमा की पूरी टीम अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) और शर्ली सेतिया (Shirley Setia) आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही मेरे बर्थ डे पर आपने जो ये सरप्राइज दिया है वह बेहद कमाल है.' मालूम हो कि निक्कमा स्टार कास्ट के अलावा शिल्पा के घर सैंकड़ों की तादात में उनके फैन्स भी मौजूद रहे. वहीं बात करें फिल्म निक्कमा के बारे में तो यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)