कॉमेडिनयन भारती सिंह बेशक प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अभी भी उनका पूरा फोकस अपने काम कर है. इन दिनों भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को द खतरा खतरा शो होस्ट करते हुए देखा जा रहा है. इस कपल का ये अपना शो है. हर वीक इस शो में सेलेब्स आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. इस दौरान सेलेब्स डांस भी करते हैं और खूब गेम्स खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस बार शो में कपल्स वीक होने वाला है. ऐसे में इस एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और निक्की तंबोली शो में बतौर कपल दिखाई देंगे. उनके अलावा टीवी के पॉपुलर एक्टर करण पटेल भी अपनी वाइफ अंकिता के संग नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है.


इस क्लीप में आप देख सकते हैं कि किस तरह से निक्की और प्रतीक रोमांस में सारी हदें पार कर रहे हैं. बता दें प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे. इसी दौरान पूरे देश के सामने शो में आकर निक्की ने प्रतीक के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. शो में एक्ट्रेस ने अपनी बातों को रखा था. हालांकि उस दौरान प्रतीन ने कोई भी जवाब नहीं दिया था, लेकिन वो ब्लश करते हुए दिखाई दिए थे. इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें निक्की ने लिप किस भी दिया था.






उसके बाद से इस कपल के फैंस और दर्शको दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. अब हर्ष और भारती इन दोनों को अपने शो में कपल के तौर पर लेकर आ रहे हैं. दोनों को शो में कई गेम्स खेलते हुए देखा जाएगा. ऐसे में दोनों सबसे पहले एक बॉल को अपने होठों से पकड़कर दूसरी तरफ ले जाते हुए दिखाई देंगे. उसके बाद प्रतीक को निक्की मुंह से फूल पकड़ाती हुई नजर आएंगी. ऐसे में दोनों का रोमांस देख भारती सिंह शॉक्ड होती दिखाई दे रही हैं. वहीं पीछे से करण पटेल तंज कसते हुए कहते हैं यहीं ले लो सारे मजे तुम दोनों. 


ये भी पढ़ें:- इस तस्वीर में छिपे हैं बॉलीवुड के 6 बड़े सेलेब्स, कितनों को पहचान पाए आप?


ये भी पढ़ें:- विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने शादी के 3 महीने बाद कोर्ट में रजिस्टर्ड करवाई अपनी मैरिज, फैमिली के साथ इस तरह किया सेलिब्रेट