एक्सप्लोरर
जान्हवी कपूर का स्टाइल कॉपी कर निक्की तंबोली हुईं ट्रोल, फैंस बोले- दूसरों का लुक कॉपी करना बन्द करो मैडम
निक्की का यह स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से मेल खाता दिखा.
![जान्हवी कपूर का स्टाइल कॉपी कर निक्की तंबोली हुईं ट्रोल, फैंस बोले- दूसरों का लुक कॉपी करना बन्द करो मैडम Nikki tamboli copied janhvi kapoor mirror dress style actress troll after copy janhvis look जान्हवी कपूर का स्टाइल कॉपी कर निक्की तंबोली हुईं ट्रोल, फैंस बोले- दूसरों का लुक कॉपी करना बन्द करो मैडम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/c28b4a54e01a31ca775e217e4e00040b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जान्हवी कपूर, निक्की तंबोली
टीवी की टॉप डीवा में से एक निक्की तंबोली के फैशन गेम के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते हैं. हाल ही में निक्की तंबोली ने फिर एक बार अपना एक नया अंदाज दर्शकों के बीच शेयर किया है. इस फोटोशूट में तंबोली थाई हाई गाउन पहने अपनी बलखाती अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं. मिरर वर्क के इस गाउन में निक्की तंबोली लग तो बेहद हसीन रही हैं, लेकिन उनका यह स्टाइल उन पर भारी पड़ गया. क्योंकि निक्की का यह स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से मेल खाता दिखा.
हाल ही में जब जान्हवी कपूर एक हाई फैशन पार्टी में ड्रेस पहने दिखीं थी. तो उन्होंने इंस्टग्राम पर सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली थी. अपने सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए जान्हवी कपूर ने खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था, और मिरर गाउन को फैशन की दुनिया में फिर से ट्रेंड में लेकर आ गईं थी.
View this post on Instagram
ऐसे में जब इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए निक्की तंबोली ने मिरर गाउन कैरी किया तो ट्रॉलर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल करना शुरू कर दिया. निक्की तंबोली के इस फोटो को शेयर कर दर्शक कमेंट में लिखे जा रहे हैं कि- मैडम दूसरों का स्टाइल कॉपी करना बंद करो, अपना कुछ स्टाइल बनाओ. तो वहीं एक यूजर ने लिखा- टीवी की जान्हवी कपूर, एक अन्य यूजर लिखता है कि- कॉपी कैट...
लेकिन निक्की तंबोली को ट्रॉलर्स की किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं ट्रोलर्स की बातों को बिना भाव दिए एक्ट्रेस अपने ग्लैमर के जलवे दिखाने में लगी हैं. खुले बालों, मिनिमम मेकअप के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही 6 इंच की हील्स पहने अपनी थाई को अच्छे से फ्लॉन्ट किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)