Khatron Ke Khiladi 11 की एक्स कंटेस्टेंट Nikki Tamboli ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दिया ‘Monday Motivation’
Khatron Ke Khiladi 11 Contestant: बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन शेयर किया.
![Khatron Ke Khiladi 11 की एक्स कंटेस्टेंट Nikki Tamboli ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दिया ‘Monday Motivation’ Nikki Tamboli Flaunts Her Toned Abs On Social Media Khatron Ke Khiladi 11 की एक्स कंटेस्टेंट Nikki Tamboli ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दिया ‘Monday Motivation’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/0ee1510e60bdae61f4521db83f224b06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 11 Contestant: सबसे फेमस शो बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहने के बाद निक्की तंबोली काफी लोकप्रिय हो गई हैं. शो के बाहर आते ही उनको कई जगह पर स्पॉट भी किया गया. बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को आखिरी बार रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया है. हाल ही में निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक मोटिवेशन कोट' शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
निक्की तंबोली को हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'मंडे मोटिवेशन' साझा करते हुए देखा गया था. इसके जरिए वो अपने फैन्स को वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं उनकी टोन्ड मिड-रिफ बॉडी निश्चित रूप से आपको ऐसा करने के लिए कुछ प्रेरणा देगी. तंबोली ने अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘सोमवार की प्रेरणा आइए उन एब्स को वापस पाएं.’
फोटो में निक्की काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है और जींस के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है. निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी 11 से एलिमिनेट होने वाली पहली प्रतियोगी रहीं. शो छोड़ने के बाद निक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘मेरा परिवार मेरे शो से बहार होने से बहुत निराश है. जब मैं बैठी थी और अपने परिवार के साथ अपने एपिसोड देख रही थी तो मैं देख सकती थी कि वो बहुत खुश नहीं हैं. उस समय केवल एक चीज मुझे लगी जैसे मैंने कोशिश ही नहीं की. मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपने डर पर काबू पा सकती हूं और अपने डर से लड़ सकती हूं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैं खुद से भी निराश हूं. मुझे नहीं पता कि उस समय मुझे अचानक क्या हो गया था. मैं पैनिक मोड में चली गई और मेरा दिमाग मेरे साथ नहीं था.’
Khatron Ke Khiladi 11: लगातार 3 टास्क करने में असफल रहीं Nikki Tamboli, पहले हफ्ते में हुईं शो बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)