निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इसके बाद ही उन्हें तुरंत खतरों के खिलाड़ी 11 का ऑफर मिल गया था. निक्की ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया था और वह 45 दिन के शूट के लिए केपटाउन, साउथ अफ्रीका चली गई थीं. केपटाउन रवाना होने से दो दिन पहले ही उनके सगे भाई की डेथ हो गई थी. निक्की को इस बात से तगड़ा झटका लगा था और वह बेहद गम में डूब गई थीं.




एक इंटरव्यू में निक्की ने अपने भाई को खोने के बाद शो की शूटिंग में आई मुश्किलों के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, जब मैं स्टंट्स परफॉर्म कर रही थी तो केवल  दो ही चीज़ें मेरे दिमाग में थीं, एक डर और दूसरा मेरा भाई. इस वजह से मैं कई बार स्टंट्स के दौरान रोई और परफॉर्म ही नहीं कर पाई. लेकिन बाद मैं मैंने किसी तरह अपना फोकस बढ़ाया क्योंकि शो के साथ मेरा कमिटमेंट था, हारने या जीतने से ज्यादा अहमियत इस बात की थी कि मैं अपने स्टंट परफॉर्म कर पाऊं क्योंकि आखिरकार मैंने इतने इमोशनल टाइम पर अपने परिवार को छोड़कर शो में आने का फैसला किया था. निक्की ने भाई की डेथ के बावजूद शो में पार्टिसिपेट करने के कारण काफी आलोचना झेली थी.




इस पर निक्की ने कहा, 'लोगों ने उसे गलत तरीके से लिया. मैं मेंटली कई चीजों से जूझ रही थी. लोगों ने मेरे बारे में खराब बातें लिखीं जब मैं केपटाउन रवाना हो रही थी और अपना परिवार यहां छोड़कर जा रही थी. फिर मुझे समझ आया कि आप कुछ भी करोगे लोग तो कुछ ना कुछ कहेंगे. मैं उनकी परवाह क्यों करूं? लोग आपको जज करेंगे और कमेंट भी पास करेंगे. मैं अपना काम कर रही थी, कमिटमेंट से पीछे नहीं हटी. शो छोड़ने का ख्याल मेरे मन में कभी नहीं आया. शो 17 जुलाई से ऑन एयर होने जा रहा है.      


ये भी पढ़ें: 


1300 करोड़ की संपत्ति और 90 करोड़ का आलीशान घर, इतनी लग्जरी से भरी लाइफ जीते हैं साउथ सुपरस्टार Ram Charan Teja


हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस