Khatron Ke Khiladi 11: टीवी का फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) को शनिवार को टेलीकास्ट किया गया था. जिसमें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) शो को होस्ट करते दिखाई दिए. उन्होंने शनिवार को अपने सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों से मिलवाया. शो का पहला हफ्ता ट्विस्ट और टर्न से भरा था, जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देखने को मिला. शो में हमने देखा कि कुछ कंटेस्टेंट ने अपने डर पर काबू पा लिया तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो शो में अपने डर को सहन नहीं कर सके और अपने डर को दूर करने में असफल रहे. इन्हीं में से एक हैं बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli). निक्की तंबोली (Nikki Tamboli News) को लगातार 3 स्टंट करते हुए देखा गया था, जिनमें वो असफल रहीं.
निक्की के साथ विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य और अनुष्का सेन भी थीं. इन सभी को 'डर का फंदा' टास्क दिया गया था. एक स्टंट में सभी कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन स्टंट से खुद को बचाने का मौका दिया गया था. राहुल और अनुष्का दोनों ही 'डर का फंदा' से छुटकारा पाने में कामयाब रहे क्योंकि उन्होंने निक्की और विशाल को बॉटम 2 में छोड़कर बहादुरी से स्टंट को किया.
जैसे ही एपिसोड अपने अंत की ओर बढ़ रहा था, निक्की और विशाल के बीच एक एलिमिनेशन स्टंट किया गया. स्टंट कैटफ़िश और सांपों से भरी पानी की टंकी पर आधारित था. विशाल स्टंट करने में कामयाब रहे, जबकि दूसरी ओर, निक्की अपने डर पर काबू नहीं पा सकीं और स्टंट को रोक दिया. इससे यह साफ हो गया कि निक्की को एलिमिनेट कर दिया गया है.
रोहित शेट्टी ने कहा कि वो उन अवसरों की अहमियत को नहीं समझती हैं जो उन्हें मिले हैं और उन्होंने उसे समाप्त करने की घोषणा की. उसके बाद, निक्की को स्टंट लोकेशन से दूर जाते हुए दिखाया गया था.