भाई के निधन के बाद निक्की तंबोली की हालत हो गई थी खराब, मेंटल हेल्थ के लिए 10 घंटों तक बिना खाए-पिए करती थीं मेडिटेशन
निक्की तंबोली इस समय रियलिटी शो खतरा खतरा खतरा में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.
![भाई के निधन के बाद निक्की तंबोली की हालत हो गई थी खराब, मेंटल हेल्थ के लिए 10 घंटों तक बिना खाए-पिए करती थीं मेडिटेशन nikki tamboli reveals she meditated for around 10 hours without eating and drinking water after brother passed away भाई के निधन के बाद निक्की तंबोली की हालत हो गई थी खराब, मेंटल हेल्थ के लिए 10 घंटों तक बिना खाए-पिए करती थीं मेडिटेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/d824626957a8fd8deaf632b508424733_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 से निक्की तंबोली ने अपनी अलग पहचान बना ली है. इस शो के बाद से ही निक्की को घर-घर में पहचाना जाता है. बिग बॉस के बाद से निक्की कई म्यूजिक वीडियो और प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं निक्की ने बिग बॉस के बाद स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. मगर निक्की की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब वह बहुत परेशान हो गई थीं. अपनी मेंटल हेल्थ के लिए निक्की ने मेडिटेशन करना शुरू कर दिया था. निक्की ने अपनी जिंदगी के इसी फेज के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत की.
निक्की ने बॉम्बे टाइम्स से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिग बॉस 14 के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. बीता एक साल मेरे लिए खुशियों और दुख से भरा हुआ रहा है. बिग बॉस के बाद मिले फेम के बाद मैंने अपने भाई को खो दिया. मुझे लगता है मैंने फेमस होने का प्राइज चुकाया है. भगवान ने मुझे वो दिया जिसके लिए मैं बहुत मेहनत कर रही थी लेकिन मैंने अपमे भाई को खो दिया. मुजे उम्मीद नहीं थी कि लोग मुझे इतना प्यार देंगे मगर कुछ महीनों बाद ही मेरे भाई का निधन हो गया.
View this post on Instagram
10 घंटों तक करती थीं मेडिटेशन
निक्की ने बताया कि भाई के निधन के बाद मैं 10 घंटों तक बिना कुछ खाए और पिए मेडिटेशन करती थी. मेरे पेरेंट्स को भी इस बारे में पता नहीं था. जब मैं खतरों के खिलाड़ी में थी तब मुझे जब भी फ्री टाइम मिलता था मैं मेडिटेट करती थी. लोगों को लगता था कि मैं सो रहीहूं मगर मैं ये अपमी मेंटल पीस के लिए कर रही थी. मैं अच्छी तरह से रियलिटी शो में परफॉर्म भी नहीं कर पा रही थी. उसके बाद मेरे साथ ट्रोलिंग हो रही थीं.
आपको बता दें अब निक्की तंबोली भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के रियलिटी शो खतरा खतरा खतरा में नजर आ रही हैं. शो में वह स्टंट करती हुई नजर आती हैं. साथ ही ढेर सारी मस्ती करती हैं.
ये भी पढ़ें: विक्की जैन का खुलासा, अंकिता लोखंडे के यहां 2 साल से बने बैठे हैं 'घर जमाई'
शाबाश मिट्ठू टीजर: मिथाली राज बन तापसी पन्नू ने दिखाया फील्ड पर धमाल, इतिहास रचने के लिए हैं तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)