Abhishek Bachchan- Yami Gautam की फिल्म में 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं Nimrat Kaur
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस निम्रत कौर जल्द ही अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म में 5 साल बाद वापसी करेंगी. इस फिल्म में काम करने को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं.
![Abhishek Bachchan- Yami Gautam की फिल्म में 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं Nimrat Kaur Nimrat Kaur after 5 years enter big screen in Abhishek Bachchan Yami Gautam Abhishek Bachchan- Yami Gautam की फिल्म में 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं Nimrat Kaur](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26165754/NImrat-Kaur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और यामी गौताम (Yami Gautam) की आनेवाली फिल्म 'दसवी' को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है. वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) की एंट्री होने वाली है. ये वही निम्रत कौर हैं जो इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ 'एयरलिफ्ट' और इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ 'लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में काम कर खूब वाहवाही लूट चुकी हैं. निम्रत पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. अब उनके फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है.
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले एक्टर अभिषेक बच्चन और यामी गौतम ने आगरा में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. अब आगरा में निम्रत कौर भी इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचेगी. आपको बता दें, निम्रत कौर करीब 5 साल बड़े पर्दे से गायब रहीं. एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत कौर ने बताया कि, काफी लंबे समय के बाद फिल्म में काम करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड है और साथ ही चिंतित भी. हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे जिसमें अभिषेक बच्चन दबंग किरदार में दिखाई दिए थे.
View this post on Instagram
ऐसा माना जा रहा है कि ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी फिल्म से तुषार पहली बार डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. 'स्त्री', 'बाला' जैसी हिट फिल्में बना चुके दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)