निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 'रजाई में से ताकी' इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, आप भी देखें
फिल्म राजा बाबू का गाना 'रजाई में से ताकी' इंटरनेट पर धूम मचा रहा हैनिरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है
![निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 'रजाई में से ताकी' इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, आप भी देखें Nirahua and Amrapali Dubey's song is making a stir on the internet, do watch निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 'रजाई में से ताकी' इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, आप भी देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/14131117/BeFunky-collage-24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम आज के समय में कौन नहीं जानता है. भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ का बोलबाला लंबे समय से चलता आ रहा है. उनके फैंस भी उनके गानों और फिल्मों के रिलीज़ होने का वेट करते रहते हैं. ऐसे में एक और फिल्म राजा बाबू का गाना 'रजाई में से ताकी' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. बता दें कि आज के समय में भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
फिल्म राजा बाबू का ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को कल्पना और छोटे बाबा ने अपनी आवाज दी है, जबकि आज़ाद सिंह ने इस गाने के बोल लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा इस गाने को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा, इस फिल्म के प्रोड्यूसर अंजना अखिलेश यादव हैं. वहीं, इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है.
भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' भी हो रहा हिट
दिनेश लाल यादव और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग को आलोक कुमार और कल्पना ने गाया है. म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है.
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी हो रही सुपरहिट
भोजपुरी सिनेमा में माना जाता है कि निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे के लिए इतने लकी हैं कि साथ में की गई दोनों की हर एलबम और फिल्म सुपरहिट ही होती है. वहीं, भोजपुरी सिनेमा की बात की जाए तो अब ये सिनेमा भी बिग बजट की फिल्मों के साथ लगातार हिट होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
अजय देवगन ने जारी किया 'मैदान' का पोस्टर, अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी फिल्म
डांसर धर्मेश का खुलासा- 19 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर किया चपरासी का काम, पिता आज भी बनाते हैं चाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)