Amrapali Dubey Birthday Gift: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने 11 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर एक्ट्रेस के चाहने वालों और उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने उन्हें कई सारे गिफ्ट दिए. इन गिफ्ट में से सबसे खास गिफ्ट रहा भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का.


दरअसल, भोजपुरी एक्टर सुपस्टार और को-स्टार निरहुआ ने आम्रपाली दुबे को उनके जन्मदिन के मौके पर ब्रैंड न्यू iphone 13 pro max गिफ्ट किया है. इस बात की जानकारी खुद आम्रपाली ने सोशल मीडिया के जरिए दी. आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे आईफोन फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आम्रपाली अपने नए फोन को पाकर बेहद खुश नज़र आ रही हैं. 


इतना ही नहीं आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो  के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है-ल के गिफ्ट्स की लिस्ट बहुत लंबी है. ये खूबसूरत ड्रेस मम्मी पापा ने दी. मेकअप और और सबसे जरूरी मेरे दो खूबसूरत हुडा ब्यूटी आईशैडो पैलेट दीदी और जीजू ने दिए. ये खूबसूरत आईफोन 13 प्रो मैक्स (जिसका कलर बहुत शानदार है) दिनेश जी ने दिया... मैं बेहद आभारी हूं. सभी का शुक्रिया. 






वहीं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी आम्रपाली के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- बस यूं ही स्माइल हमेशा आपके चेहरे पर बनी रहे. भगवान आपका भला करे. हम आपको बता दें कि आम्रपाली को मिले इस ब्रैंड न्यू  iphone 13 pro max की शुरूआती कीमत इंटरनेट के अनुसार 1,29,900 रुपये है. जो कि शानदार फीचर्स से भरपूर है.


यह भी पढ़ें: - Arslaan Goni on Dating Sussanne Khan: रिश्ते पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, इशारों ही इशारों में कह दी दिल की बात


Hunarbaaz: Mithun Chakraborty के जिमी-जिमी गाने पर ऐसी थिरकी ये हसीना, देखते ही रह गए ‘दादा’