सुशांत सिंह राजपूत केस: निर्भया की वकील का पीएम मोदी से अनुरोध- सीबीआई को सौंपे केस
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में निर्भया रेप केस में निर्भया की वकील रही सीमा समृद्धि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की गुजारिश की है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है. सुशांत की मौत के महीने भर बाद अब निर्भया रेप केस में निर्भया की वकील रही सीमा समृद्धि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की गुजारिश की है.
सीमा समृद्धि ने ट्वीट किया- 'माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हर भारतीय का अधिकार है. लेकिन एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है. आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिए'.
बता दें कि तमाम फैंस और कुछ हाई प्रोफाइल लोग इस केस में मुंबई पुलिस का जांच से संतुष्ट नहीं है और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नें भी इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच करने का अनुरोध किया था. लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सीबीआई जांच की जरुरत नहीं है. अनिल देशमुख ने अपने बयान में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के मामले में मुंबई पुलिस विस्तार से पड़ताल कर रही है. इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है."
माननीय प्रधानमंत्री जी,सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है।लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है।आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिये।🙏🙏@AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/3BZqYeo5TV
— Seema Samridhi (@Seemasamridhi) July 17, 2020
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले में उनसे जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही हैं साथ ही पर्सनल और प्रोफेशनल एंगल से जांच कर रही है.
वहीं सीमा समृद्धि की बात करें तो उनका ये ट्विटर अकाउंट ब्लू टिक नहीं है, लेकिन उनके दूसरे ट्वीट्स को देखें तो पता चलता है कि उन्होंने अपने इस ट्विटर हैंडल को वेरिफाइ करवाने के लिए रिक्वेस्ट डाली हुई थी. बताते चलें कि सीमा समृद्धि ने ही निर्भया केस को हैंडल किया था. उन्होंने 7 साल तक लड़ाई के बाद निर्भया को आखिरकार न्याय दिलवाया था.