फिल्म Bandit Queen से मिली थी Nirmal Pandey को पहचान, कम उम्र में ही हो गई थी मौत
47 साल की उम्र में ही निर्मल पांडे (Nirmal Pandey) ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनको फिल्म इंडस्ट्री में पहचान फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) से मिली थी.
बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) और गॉड मदर (God Mother) जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए याद किए जाने वाले अभिनेता निर्मल पांडे (Nirmal Pandey) की 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. पांडे ने बड़े पर्दे के साथ-साथ टेलीविजन पर भी विलेन का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उनकी आखिरी फिल्म तेलुगु केडी थी. इस फिल्म में भी उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी. निर्मल (Nirmal Pandey Death) का जन्म नैनीताल में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा और नैनीताल से की थी. इसके बाद निर्मल ने दिल्ली में आकर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया.
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निर्मल लंदन चले गए थे. लंदन में उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया जिसमें उन्होंने हीर रांझा के साथ 125 प्ले में एक्टिंग स्किल्स सीखी. फिर उसके बाद उनको शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' में ऐसा रोल करने को मिला जिसको करने बाद उन्हें एक नई पहचान मिली. फिर उसके बाद फिल्मों की लाइन लग गई. आपको बता दें, निर्मल को गाना गाना बहुत पसंद था. उन्होंने साल 2002 में जज़्बा नाम की एक एल्बम रिलीज की थी.
आपको बता दें, निर्मल ने नए टैलेंट को मौका देने के लिए फ्रेश टैलेंट एकेडमी की भी शुरुआत की थी. उन्होंने 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में एक पुरस्कार जीतने का दुर्लभ गौरव भी हासिल किया. जब उन्हें 1996 में फ्रांस में वैलेंटी पुरस्कार मिला. 47 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.