निसर्ग तूफान ने सलमान खान के फार्महाउस पर मचाई तबाही, यूलिया ने Photo शेयर कर दी जानकारी
एक्ट्रेस यूलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान के फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें तूफान निसर्ग से हुई तबाही को देखा जा सकता है.
हाल ही में आए चक्रवाती तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र में भारी तबाही मचाई. इस तूफान के चलते मुंबई के कई स्थानों पर खडे पेड़ अपनी जड़ों से उखड़ गए. साथ ही लोगों को बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ा. इस तूफान का असर सलमान खान के पनवेल स्थिल फार्महाउस पर भी देखने को मिला. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान के फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें तूफान से हुए हुए नुकसान को साफ देखा जा सकता है. यूलिया ने साथ ही बारिश के दौरान आए हुए तूफान का वीडियो भी शेयर किया है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में टूटे हुए पेड़ों को देखा जा सकता है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते यूलिया सलमान के साथ उनके पनवेल के फार्महाउस पर पिछले दो महीने से रह रही हैं. साथ ही फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडिस और सलमान के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद हैं. इन दिनों सलमान सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर फार्महाउस से अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझ कर रहे हैं.
सलमान जल्द ही फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के रिलीज होने का सलमान खान के फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या किसी और शो में होगी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की वापसी? यहां जानें पूरी बात
सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO