बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब रियलिटी शो में कदम रखने जा रही हैं. वह बतौर शो की होस्ट डेब्यू करने वाली हैं. कंगना का आने वाला शो लॉक अप (Lock Upp) सुर्खियों में बना हुआ है. जो जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के ऑन एयर का समय जितना करीब आ रहा है. इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट उतना ही बढ़ता जा रहा है. इस शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के चेहरे से पर्दा हटा दिया गया है. टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. निशा कंगना के रियलिटी शो लॉक अप में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें पहली कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया गया है. निशा पर एक आरोप भी लगाया गया है. जिसकी वजह से उन्हें लॉक अप में डाला गया है.


वीडियो में निशा ऑरेंज कलर का जंपसूट पहनी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई हैं. निशा पर कॉन्ट्रोवर्शियल फाइट का आरोप लगाया गया है. निशा सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और शादी मुबारक जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी हैं.  वह बीते कुछ समय से सुर्खियों का भी हिस्सा बनी हुई हैं.






शो के लिए हैं बहुत एक्साइटेड
निशा इस रियलिटी शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा- मैं इस नई और चैलेंजिंग जर्नी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. ऐसा ना कभी सुना है और ना देखा है. ये शो ओटीटी इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट करने वाला है. मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.


आपको बता दें बीते साल निशा रावल काफी सुर्खियों का हिस्सा रही थीं. उन्होंने अपने पति करण मेहरा (karan Mehra) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. उसके बाद से निशा और करण अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है. जो निशा के साथ रह रहा है.


रियलिटी शो लॉक अप की बात करें तो ये 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रही है. इस शो में 16 सेलेब्रिटीज 72 दिनों के लिए जेल में कैद होने वाले हैं. साथ ही ऑडियन्स को सेलिब्रिटीज को सजा देने और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को रिवॉर्ड देने का अधिकार होगा.


ये भी पढ़ें: जब अरबाज खान से तलाक के बाद बोलीं थी मलाइका अरोड़ा, 'रिश्ता खराब मोड़ पर पहुंच जाए तो अलग होना ही ठीक'


पॉपुलर एड में दिखने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं बेहद खूबसूरत, लेटेस्ट तस्वीर देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल