टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha rawal) इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉकअप' (Lock Upp) में नज़र आ रही हैं. निशा बीते एक साल से अपने पति करण मेहरा संग अलगाव को लेकर चर्चा में हैं. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उसके बाद वो अपने बेटे को लेकर अलग हो गईं. हाल ही शो के दौरान निशा ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से गुज़र चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो इसकी सीवियर स्टेजी पर थीं तब उन्होंने क्या-क्या झेला था. शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में निशा ने ना केवल मानसिक जागरुकता के बारे में बात की बल्कि ये भी बताया कि वो अब काफी मज़बूत हो गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी भावुक भी नज़र आई हैं.


निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस कह रही हैं, 'तो अब मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करने जा रही हूं. मैं सीधी बात करूंगी और फिर उसे डिस्क्राइब करूंगी. मैं बाईपोलर हूं, जैसे ही में ये बताती हूं लोग भौंहें चढ़ा लेते हैं कि 'पागल है क्या ये'. दूसरी  चीज़ जो सबसे बुरी हुई वो ये कि मेरी बाइपोलैरिटी को एक्स्कूयज़ की तरह इस्तेमाल किया गया कि ये तो बाईपोलर है, पागल है इसलिए उसने खुद के साथ ऐसा किया है. जब मैंने अपना बच्चा खो दिया तब मुझे रोने तक की परमीशन नहीं थी...सोचिए जब मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट थी तो हम आगे की प्लानिंग कर रहे थे. उसके बाद डॉक्टर के पास गई,  ये जानते हुए कि मेरे पार्टनर ने मेरा सपोर्ट नहीं किया. मैंने दोस्त से बात की उसके बाद मैं डॉक्टर से मिली, मैंने डॉक्टर से बात की तो मुझे पता चला कि उस वक्त मैं बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हूं'.

'इस स्टेज में मुझे भावुक तौर पर, मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. जब्कि तब मैंने अपना बच्चा खोया था. ये यात्रा तब से चल रही. मैं तब रोई नहीं थी,लेकिन अब मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हो गई हूं और अपनी बात कह सकती हूं. अब मैं कह सकती हूं कि रोने में कोई दिक्कत नहीं है.  कोई बात नहीं अगर आप कमज़ोर हैं, कोई बात नहीं अगर आप रोते हैं तो. जब आप हिम्मत दिखाते हैं और लोग आपसे प्रोत्साहित होते हैं तो दुनिया एकअच्छा जगह बन जाती है'.






मानसिक जागरुकता पर खुलकर बात करने के लिए कंगना ने भी निशा का तारीफ की है.