दोस्त ने Vaishali Takkar को लेकर किया खुलासा, इस कारण से डॉक्टर से मदद ले रही थी एक्ट्रेस
Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली के साथ काम कर चुके टीवी एक्टर निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani) एक्ट्रेस के काफी करीबी दोस्त थे.
![दोस्त ने Vaishali Takkar को लेकर किया खुलासा, इस कारण से डॉक्टर से मदद ले रही थी एक्ट्रेस Nishant Singh Malkani reveals Vaishali Takkar was taking a psychiatrist help दोस्त ने Vaishali Takkar को लेकर किया खुलासा, इस कारण से डॉक्टर से मदद ले रही थी एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/eb4d94f1eb2b5d0d89db2529e71d752b1666672268738145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishali Takkar Suicide: पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के सुसाइड केस ने खूब सुर्खियां बटोरी. ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो की एक्ट्रेस वैशाली ने अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैशाली अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) से बेहद परेशान थीं. राहुल ने वैशाली की सगाई तुड़वा दी थी और वह दोबारा भी कुछ ऐसा करने की धमकी लगातार वैशाली को दे रहा था.
20 अक्टूबर को वैशाली अमेरिका में रहने वाले एक मितेश से अरेंज मैरिज करने वाली थीं लेकिन राहुल ने वैशाली की शादी तुड़वा दी थी जिससे एक्ट्रेस स्ट्रेस में चली गई और उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया. वैशाली ने सुसाइड नोट में भी राहुल और उसकी पत्नी दिशा पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर उन्हें मरने के बाद इंसाफ दिलाया जाए.
वैशाली के साथ काम कर चुके टीवी एक्टर निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani) एक्ट्रेस के काफी करीबी दोस्त थे. निशांत ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वैशाली डिप्रेशन में थीं और साईकीएट्रीस्ट से अपना इलाज भी करवा रही थीं. निशांत ने कहा, राहुल उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहा था. इस वजह से वैशाली परेशान रहती थीं और साईकीएट्रीस्ट के पास जा रही थीं. जब मुझे पता चला कि राहुल वैशाली और उसके इंटिमेट पिक्चर्स वैशाली के मंगेतर को दिखाने वाला था तब अब मुझे अंदाजा हुआ कि वो कितनी परेशान थी.
वैशाली ने जब सुसाइड किया तो उससे चार दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी. मैं उन्हें चिढ़ा रहा था कि उनका वजन काफी कम हो गया है तो उन्होंने मुझसे कहा कि शादी से पहले मैं मुंबई आऊंगी और तब मोटी होकर वापस आऊंगी.
ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor और सैफ ने दोनों बेटों के साथ रॉयल अंदाज में मनाई दिवाली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)