बीआर चोपड़ा की क्लासिक टेलीविजन सीरीज महाभारत काफी प्रसिद्ध हुई थी. इन दिनों, महाभारत को दूरदर्शन पर फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस महाभारत में कृष्ण का किरदार नीतिश भारद्वाज ने निभाया था. उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यह भूमिका कैसी हाथ लगी. कृष्ण की भूमिका के लिए 55 लोगों का ऑडीशन लिया गया था. इसके लिए कई लोगों ने स्क्रीन टेस्ट दिए. लेकिन रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे और शो के निर्देशक) ने नीतीश की मुस्कान को पसंद किया था.
नीतिश ने एक इंटरव्यू में कहा- ''मुझे पहले विदुर की भूमिका के लिए चुना गया था, लेकिन अचानक मेरी जगह किसी और को विदुर की भूमिका दी गई. मैं रवि को जानता था और हमने साथ में फिल्में भी कीं. जब मैंने जाकर रवि से पूछा, तो रवि ने कहा कि आप अभी 23-24 साल के हैं और विदुर कुछ एपिसोड के बाद बूढ़े हो जाएंगे. यह आपको शोभा नहीं देगा. इसके बाद, मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी. कुछ समय बाद मुझे फिर से एक प्रस्ताव मिला. मुझे शो में नकुल के रूप में लिया जा रहा था. मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. मैं अभिमन्यु का किरदार निभाना चाहता था, मैंने रवि से कहा तो उन्होंने कहा कि वह सोचेंगे.''
इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''कुछ समय बाद मुझे कृष्णा की भूमिका के स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने उनसे कहा कि कृष्ण की भूमिका के लिए आपको एक अनुभवी इंसान की जरूरत है. आप एक नए व्यक्ति को एक महान व्यक्ति की भूमिका कैसे दे सकते हैं? उन्होंने मुझसे कहा कि आप स्क्रीन टेस्ट करने के बाद एक अच्छी भूमिका निभाना चाहते न! तो आप इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. बस फिर मैंने एक स्क्रीन टेस्ट दिया और वह फाइनल हो गया.ट
नीतीश भारद्वाज अब डिजिटल स्पेस में भी एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने सतीश राजवाडे की वेब श्रृंखला पैरेलल के साथ डिजिटल शुरुआत की है. इस वेब सीरीज में स्वप्निल जोशी मुख्य किरदार में हैं. नीतिश का किरदार सुदर्शन चक्रपाणी का है. वेब सीरीज की कहानी काफी रहस्यमयी है.
यहां पढ़ें
'रामायण' में सीन काटे जाने पर नाराज हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
इस तरह बना था 'महाभारत' का आइकॉनिक थीम सॉन्ग, जिसे लोग आज भी करते हैं याद