Ekta Kapoor के Naagin Season 6 में Rubina Dialaik को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, पहले भी दिख चुकी हैं इस शो में
बिग बॉस सीजन 14 की एक्स कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक द्वारा एकता कपूर के आने वाले शो नागिन में लीड रोल निभाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खबर आई है कि रुबीना दिलैक को रिप्लेस कर दिया गया है.
![Ekta Kapoor के Naagin Season 6 में Rubina Dialaik को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, पहले भी दिख चुकी हैं इस शो में Niyati fatnani play lead role in Ekta Kapoor Show naagin 6 Ekta Kapoor के Naagin Season 6 में Rubina Dialaik को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, पहले भी दिख चुकी हैं इस शो में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/c49ecc2ae21bb0f9c9efb30c912aa892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर का सबसे फेमस शो नागिन को लोगों ने खूब पसंद किया था. फैन्स इस शो के अगले सीजन का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. नागिन शो के पिछले पांच सीज़न ने चैनल के लिए अच्छा प्रदर्शन दिया था. यहां तक कि नागिन 4 और 5 ने महामारी के बीच भी संघर्ष करके अपने फैन्स को खुश किया था. पिछले सीज़न में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल ने अपने ऑफस्क्रीन बॉन्ड को दिखाया था. हाल ही में ऐसी अफवाहें थी कि बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलाइक को शो में मुख्य नागिन की भूमिका निभाने के लिए चुना जा सकता है. हालांकि नई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी को नागिन 6 में लीड रोल के लिए लिया गया है.
View this post on Instagram
नियति फतनानी को टीवी शो ‘नज़र’ में पिया की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जा सकता है. टीवी शो ‘नज़र’ एक डेली सोप शो था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागिन 6 के नए सीज़न के लिए ऑडिशन हो रहे हैं और इस बात की बहुत संभावना जताई जा रही है कि नियति फतनानी शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी. एक्ट्रेस को सीजन 5 के लिए भी विचार किया गया था लेकिन सुरभि चंदना को बाद में फाइनल किया गया था.
आपको बता दें, एकता कपूर के नागिन के पहले सीनज में मौनी रॉय नागिन के रुप में दिखाई दी थीं. पहले दो सीज़न का हिस्सा बनने के बाद मौनी को तीसरे सीज़न में लीड रोल से हटा दिया गया और उनकी जगह सुरभि ज्योति को नागिन बनाया. नागिन 4 में निया शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जबकि सुरभि चंदना की नागिन 5 ने उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बदौलत काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)