मुंबई में 48 करोड़ के महल जैसा बंगला खरीदकर चर्चा में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया है. कंगना इन दिनों परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश की वादियों में लागू लॉकडाउन बिता रही हैं. एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उनके लिए बंगला खरीदने का फैसला आसान नहीं था. इसलिए कि उनका पूरा परिवार फैसले के खिलाफ था.


परिवार के फैसले पर कंगना रनौत का खुलासा


बॉलीवुड की प्रतिभावान एक्ट्रेस कंगना ने बताया, “48 करोड़ की संपत्ति खरीदने के फैसले से मेरा परिवार सहमत नहीं था. मगर मेरी दृढ़ इच्छा और आत्मा की आवाज की बदौलत ही ये संभव हो सका.” जब उनसे पूछा गया कि उनके माता-पिता, बहन और अन्य परिजनों की क्या प्रतिक्रिया थी जब उन्हें मालूम चला कि कंगना 48 करोड़ रुपये का बंगला खरीदने जा रही हैं ?


इस सवाल के जवाब में कंगना ने बताया कि परिजनों ने कहीं से भी काम उसे काम करने की सलाह दी. उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि बंगला खरीदने के बजाए उसे अपार्टमेंट किराए पर लेना चाहिए. कंगना ने कहा, “परिजनों को मैंने अपनी पंसद बताई. मैंने उनसे कहा कि मुझे ग्लास के चैंबर में जाना पसंद नहीं है जहां कोई जिंदगी नहीं होती बल्कि मुझे ऑर्गेनिक फैब्रिक के पौधे अपने इर्द-गिर्द चाहिए.”


'48 करोड़ के निवेश पर नहीं था कोई राजी'


कंगना ने अपनी बहन के हवाले से बताया कि उसने उसे हर तरह से समझाने की कोशिश की. उसके अकाउंटेंट ने भी यही सलाह दी कि पैसे को रेस्टोरेंट और बांड्स में निवेश करना चाहिए. पीछे हटता ना देख आखिरकार उसने पूछ ही लिया कि बंगला खरीदने पर पैसा क्यों खर्च करना चाहिए? कंगना के मुताबिक उसका निश्चय बिल्कुल दृढ़ था. अब ये तो समय ही बताएगा कि उसका फैसला सही था या नहीं.


कंगना ने बताया कि कई लोगों के चुभते सवालों पर खुद से पूछा कि उसे क्या चाहिए और क्या करना चाहती है क्योंकि परिवार को निवेश बेकार लग रहा था. ये एक चुनौती थी जिसे पार कर लिया है. फिलहाल आगे पता चलेगा कि उसका निवेश सही था या नहीं.


भाग्यश्री को लिप लॉक करने के लिए सलमान खान पर जब फोटोग्राफर ने बनाया था दवाब, तो भाईजान ने दिया था ये जवाब


Bollywood Kisse: परदे के विलेन सोनू सूद लॉकडाउन में बन गए लोगों के सुपरमैन, जानिए इंजीनियर से लेकर एक्टर तक की कहानी