Newly Married वरुण-नताशा का नहीं होगा वेडिंग रिसेप्शन, चाचा अनिल धवन ने बताया ये कारण
वरुण धवन औऱ नताशा दलाल की शादी के बाद से ही इनकी रिसेप्शन का फैंस को खूब इंतजार है लेकिन अब चाचा अनिल धवन ने निराश करने वाली बात कही है. उन्होंने बताया है कि कोई रिसेप्शन प्लान नहीं किया गया है.
Varun Natasha Wedding Reception: बॉलीवुड अभिनेचा वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल 24 जनवरी को अलीबाग में हुए ग्रैंड इवेंट में शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसके बाद से ही सभी को इनकी रिसेप्शन का काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में तमाम रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे थे कि ये स्टार कपल 2 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला है. वहीं अब वरुण धवन के चाचा अनिल धवन ने इस पर रिएक्शन दिया है और साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को वरुण-नताशा का रिसेप्शन नहीं होने वाला है.
चाचा अनिल धवन का बयान
वरुण धवन के चाचा और अभिनेता अनिल धवन ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को वरुण नताशा का वेडिंग रिसेप्शन नही हैं. अनिल धवन ने कहा, "ऐसा कुछ नही हैं, होगा तो उसका डेट देखेंगे. हम कोई फिलहाल अपने कामों में बिजी है. जो भी ऐसी खबरे हैं वो गलत हैं." बता दें कि शादी के बाद वरुण और नताशा दोनों के परिवार अपने-अपने घर मुंबई वापस लौट गए हैं. सबसे पहले वेन्यू के बाहर करण जौहर आए और अपने घर के लिए रवाना हुए.
View this post on Instagram
दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की और सात जन्मों की कसमें खाई. शादी के दौरान सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. कोरोना वायरस महामारी के चलते सिर्फ 50 लोगों को ही इस शादी में न्यौता दिया गया. शादी होने के बाद वरुण और नताशा ने अपने बड़े लोगों को आशीर्वाद लिया.
View this post on Instagram
इसके बाद वरुण और नताशा मीडिया के सामने आए हैं. वरुण-नताशा की अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' होटल में हुई. पैपराजी को अपनी झलक दिखाने के लिए दोनों होटल के गेट मुस्कारते हुए बाहर निकले. दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए गेट से बाहर निकले और फोटो के लिए पोज दिए. पैपराजी के फोटो खींचने तक दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा रहा.
ये भी पढ़ें:
Varun-Natasha Wedding: खुशी में झूमे वरुण-नताशा, बांटे मोतीचूर के लड्डू, देखिए तस्वीरें
Wedding Album: वरुण नताशा की हल्दी-मेहंदी से लेकर फेरों तक, यहां देखिए सभी रस्मों की Inside तस्वीरें