जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज भारत में अब एक दिन पहले रिलीज होगी. 'नो टाइम टू डाई' के रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ाते हुए 2 अप्रैल कर दिया गया है. पहले फिल्म को 3 अप्रैल यानी गुरूवार को सिनेमा घरों तक पहुंचाने की तैयारी थी. मगर अब एक दिन पहले दर्शकों को देखने का मौका होगा. माना जा रहा है कि इसके पीछे वीकेंड कलेक्शन बॉक्स की थ्योरी को ध्यान में रखा गया है.


'नो टाइम टू डाई' में डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में डेनियल क्रैग पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर रहे हैं. इससे पहले जेम्स बॉन्ड की सीरीज में डेनियल की एंट्री साल 2006 में फिल्म 'कसिनो रॉयल' से हुई थी. जिसके बाद उन्हें 'क्वांटम ऑफ सोलेस', 'स्काईफॉल और स्पेक्टर' में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने का मौका मिला. उनकी तीसरी बॉन्ड मूवी 'स्काइफॉल' ने ब्रिटेन में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे कीर्तिमान बना लिये.


नई रिलीज डेट के एलान के साथ ही फिल्म का एक नया ब्लैक एंड वाइट पोस्टर भी सामने आया है. नये पोस्टर में डेनियल क्रैग और अना दे अर्मस एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में गाड़ी के शीशे पर गोलियों के निशान को देखा जा सकता है. एक सीन में डिनियल के चेहरे पर चोट भी दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है कि ये सीन फिल्म का कोई खास एंगल है. भारत में 'नो टाइम टू डाई' कई भाषाओंं में सिने प्रेमियों को देखने को मिलेगी.


अपने बयान- 'मैं 2010 में 15 साल की थी' की वजह से ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर


मां की मदद करने के लिए जूते पॉलिश करते थे सनी, 'इंडियन आइडल 11' जीतने से पहले किया बड़ा संघर्ष