‘मैं हूं खलनायक’ सुनकर ही हर किसी की ज़ुबा पर संजय दत्त का नाम आता है. 90 के दशक में बनी फिल्म ‘खलनायक’ को आज भी कोई नही भूल पाया होगा. इस फिल्म की कहानी जितनी जबरदस्त थी उससे कहीं ज्यादा इसके गाने हर किसी की जुबां पर बने रहते हैं. आज भी इस फिल्म के गानों को सुना जाता है.  लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म के लिए संजय दत्त पहली पसंद नही थे बल्कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर का नाम इस किरदार को करने के लिए पहले तय किए गए थे. कौन हैं वो एक्टर आपको हम अपनी इस स्पेशल स्टोरी में बताने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म बनाई. जल्द ही सुभाष घई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘खलनायक’ का रीमेक बनाने वाले हैं. सुभाष घई ने सात साल पहले इस रीमेक के बारे में पहली बार बात की थी. तब से इसके बनने की सिर्फ चर्चाएं हैं.



आपको बता दें, फिल्म ‘खलनायक’ 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी और इसी साल शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ 12 नवंबर को और ‘डर’ 24 दिसंबर को रिलीज हुई. तीनों फिल्मों में शाहरुख खान को खलनायक का किरदार निभाते हुए देखा गया था. आपको बता दें, फिल्म ‘डर’ में शाहरुख वाला किरदार सबसे पहले आमिर को ऑफर हुआ था, लेकिन आमिर खान ने ये किरदार करने से मना कर दिया और बाद में जब उनको पता चला की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया.



फिल्म ‘खलनायक’  जैकी और नाना पाटेकर के साथ ही बन रही थी, एक आर्ट फिल्म के रूप में फिल्म का मुंबई में शानदार मुहूर्त भी हुआ लेकिन फिल्म इससे आगे बढ़ नही सकी. नाना पाटेकर जब तक फिल्म में थे तो वो बल्लू का किरदार निभा रहे थे. जब नाना फिल्म से बाहर हुए तो आमिर खान को लगा कि अब मौका है और वो एक निगेटिव रोल करके ‘डर’ के हाथ से निकल जाने की कमी पूरी कर सकते हैं. लेकिन, आमिर के हाथ से ये मौका भी निकल गया क्योंकि सुभाष घई ने उन्हें बल्लू के रोल की बजाय राम का यानी पुलिस इंस्पेक्टर वाला रोल ऑफर कर दिया.



वहीं सूत्रों के अनुसार ये कहा जाता है कि बल्लू के रोल अनिल कपूर निभाना चाहते थे, लेकिन घई का यही कहना रहा कि अनिल के अपनी इच्छा जताने से पहले ही वो ये रोल संजय दत्त को दे चुके थे. संजय दत्त का फिल्म ‘खलनायक’ का हिस्सा होना ही सुभाष घई के लिए कास्टिंग के मामले में बड़ी जीत थी. घई इससे पहले 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘विधाता’ में साथ काम कर चुके थे. फिल्म ‘खलनायक’ की कास्ट आखिरकार संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित के साथ फाइनल हई. ये वह वक्त था जब संजय दत्त बहुत तनाव भरे जीवन से गुजर रहे थे. माधुरी दीक्षित इस फिल्म से पहले भी संजय दत्त के साथ काम कर चुकी थीं, लेकिन फिल्म ‘खलनायक’ की शूटिंग के दौरान ही उन्हें समझ आ गया कि ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट होने जा रही है.



फिल्म ‘खलनायक’ की कहानी बल्लू नाम का किरदार एक बदमाश था जो कई संगीन अपराधों में शामिल था. एक नेता के खून के वक्त वो रंगेहाथों पकड़ा जाता है और फिर जेल से भाग जाता है. पुलिस इंस्पेक्टर राम का दामन दागदार होता है तो उसकी मित्र गंगा उसकी मदद के लिए मैदान में उतरती है. पूरी फिल्म में इन्हीं तीनों किरदारों के बीच घूमती नज़र आती है. इस फिल्म में अनुपम खेर, राखी, प्रमोद माउथो और नीना गुप्ता भी नज़र आते है. फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ काफी हिट हुआ था.