Nora Fatehi Video: Dilbar Dilbar गाने पर नोरा फतेही ने किया ऐसा Belly डांस, Madhuri Dixit के भी उड़े होश!
Nora Fatehi Latest Dance Video: नीली ड्रेस में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हर मूव ऐसा होता है कि उनके डांस से नजर हटाना किसी के लिए भी नामुमकिन हो जाता है.
![Nora Fatehi Video: Dilbar Dilbar गाने पर नोरा फतेही ने किया ऐसा Belly डांस, Madhuri Dixit के भी उड़े होश! Nora Fatehi amazing belle dance on Dilbar Dilbar song left Madhuri Dixit speechless Nora Fatehi Video: Dilbar Dilbar गाने पर नोरा फतेही ने किया ऐसा Belly डांस, Madhuri Dixit के भी उड़े होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/87d6d12678a31a294bbbf31c2293553c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Dance: अपने बेहतरीन डांस से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा ने एक बार फिर अपने जबरदस्त डांस की झलक दिखाई है. वह अपने हिट डांस नंबर दिलबर दिलबर पर थिरकती नजर आई हैं लेकिन इस डांस में एक ट्विस्ट है.
नोरा वीडियो में वैसे डांस मूव्स नहीं दिखा रही हैं जैसे उन्होंने ओरिजिनल गाने में दिखाए थे. उन्होंने दिलबर दिलबर गाने पर बेहतरीन belly डांस दिखाते हुए सबके होश उड़ा दिए. यह वीडियो एक डांस रियलटी शो के दौरान का है. जिसमें जज की कुर्सी पर माधुरी दीक्षित बैठी हैं.
View this post on Instagram
नोरा के कमाल के डांस को देखकर माधुरी के भी होश उड़ जाते हैं. नीली ड्रेस में नोरा का हर मूव ऐसा होता है कि उनके डांस से नजर हटाना किसी के लिए भी नामुमकिन हो जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा का पिछला गाना कुसू कुसू जबरदस्त हिट साबित हुआ था. इस गाने में भी नोरा ने ऐसा belly डांस किया था जिसे देख उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थके थे.
गाने को एक दिन में ही 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर मिले थे. यह गाना फिल्म सत्यमेव जयते 2 का था जिसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. नोरा के गाने ने फिल्म को भी काफी फायदा पहुंचाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)