Nora Fatehi New Song: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर Guru Randhawa के साथ नोरा फतेही ने दिखाए शानदार मूव्स
India's Best Dancer 2: पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने गाने डांस मेरी रानी का प्रमोशन करते दिखाई देंगे.
![Nora Fatehi New Song: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर Guru Randhawa के साथ नोरा फतेही ने दिखाए शानदार मूव्स Nora Fatehi and guru randhawa dance on their new song dance meri rani on India's best dancer Nora Fatehi New Song: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर Guru Randhawa के साथ नोरा फतेही ने दिखाए शानदार मूव्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/f72d5f66393ba69330a4f308a5415c7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Best Dancer 2: पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani Song) ने आते ही धमाल मचा दिया है. ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जल्द ही ये सुपर हॉट जोड़ी इंडियाज बेस्ट डांसर 2 (India's Best Dancer ) के सेट पर धमाल मचाते दिखेगी. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) के शानदार मूव्स ने एक बार फिर से लोगों पर अपना जादू चला दिया. गुरू रंधाावा (Guru Randhawa New Song) के साथ नोरा ने ऐसा डांस दिखाया जिसे देखकर सब अपना दिल थामकर बैठ गए.
इस प्रोमो में नोरा फतेही (Nora Fatehi Song) शॉर्ट वन पीस में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में वो बेहद सिजलिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खोला हुआ हुआ है. वहीं गुरु रंधावा अपने ही स्टाइल में व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ नजर आ रहे हैं. गुरू रंधावा (Guru Randhawa Video) और नोरा फतेही ने यहां अपने पहले गाने 'नाच मेरी रानी' और नए गाने 'डांस मेरी रानी' को मिक्स करके गाया जिस पर नोरा ने अपने डांस से धमाल मचा दिया. इस जोड़ी की शानदार परफॉर्मेंस ने मंच पर आग लगा दी. नोरा के डांस मूव्स आपको भी हैरान कर देंगे.
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हम आपको चैलेंज करते है कि गुरू रंधावा (Guru Randhawa Song) के गाने और नोरा फतेही की परफॉर्मेंस देखकर आप खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे. इंडियाज बेस्ट डांसर का ये एपिसोड इस वीकेंड शनिवार को दिखाया जाएगा. गुरु रंधावा और नोरा का गाना डांस मेरी रानी को लोगों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इस गाने में नोरा फतेही मरमेड के रूप में दिख रही हैं. ये गाना दो दिन के भीतर ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)