Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा?
Nora Fatehi and Guru Randhawa: हाल ही में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं. अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने गुरु रंधावा (Guru Randhawa) संग अपनी तस्वीर शेयर कर दी है.
![Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा? Nora fatehi and guru randhawa will back with dance meri rani after nach meri rani, share first look on social media Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/038be81df6be417e64f04a5ec298c4df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi and Guru Randhawa will back with dance meri rani: 2020 में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए था. दोनों का गाना नाच मेरी रानी (Nach Meri Rani) रिलीज हुआ और लोगों के सिर चढ़कर बोला. इस गाने ने खूब धूम मचाई और देखते ही देखते ये गाना ये उस साल सबसे ज्यादा सुने गए गानों की लिस्ट में शुमार हो गया. अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ में धमाल करने आने वाली है. नोरा फतेही और गुरु रंधावा नाच मेरी रानी के बाद अब डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) लेकर आ रहे हैं. जिसकी रिलीज डेट अब अनाउंस कर दी गई है.
डांस मेरी रानी से मचाएंगे धमाल
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने लुक को रिवील कर दिया है और बताया है कि जल्द ही वो गुरु रंधावा के साथ डांस मेरी रानी लेकर आ रही हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि ये गाना 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर में गुरु रंधावा काफी कैजुअल लुक में हैं तो वहीं नोरा हमेशा की तरह आकर्षक ही लग रही हैं. अगर आप नाच मेरी भूल चुके हें तो आप वो गाया यहां सुन सकते हैं.
फिलहाल ये साफ हो गया है कि नोरा फतेही और गुरु रंधावा एक और वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले हें. हाल ही में दोनों के डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं. दोनों की गोवा में समंदर किनारे टहलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. इन वायरल तस्वीरों को देखकर मीडिया में कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और गोवा में साथ हॉलीडे मना रहे हैं. लेकिन जैसे ही नोरा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान किया तो तुरंत ही ये बात साफ हो गई कि फिलहाल दोनों केवल प्रोफेशनल रिश्ते में हैं. नोरा की बात करें तो अब केवल वीडियो सॉन्ग तक ही नहीं बल्कि नोरा फिल्मों में भी नजर आ रही हैं. हाल ही में रिलीज भुज में उन्हें काफी पसंद किया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)