नोरा फतेही(Nora Fatehi) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) दोनों ही बॉलीवुड की डांस दीवा हैं. जब भी ये डांस करती हैं तो मानो लोगों के पैर और मन खुद ब खुद ही थिरकने लग जाता है. अब दोनों का जलवा ही ऐसा है तो क्या करें. वहीं जब ये डांस दीवा एक साथ एक मंच पर दिखीं तो हंगामा तो होना ही था. मौका था इंडिया बेस्ट डांसर के सेट का जहां दोनों ने एक साथ अपने डांस के जलवे फैंस को दिखाए. वहीं इनका हॉट डांस देख पारा ऐसा बढ़ा कि लोगों ने कर दी एसी बढ़ाने की रिक्वेस्ट. 


एक दूसरे के गानों पर नाचीं नोरा और मलाइका
ये तो सब जानते हैं कि नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा दोनों ही इंडिया बेस्ट डांसर की जज रह चुकी हैं. हालांकि नोरा गेस्ट जज थी और किसी खास मौके पर दोनों को एक साथ भी शो में देखा गया. वहीं जब दोनों साथ में स्टेज पर पहुंची तो अपने अपने गानों पर नहीं बल्कि एक दूसरे के गानों पर धमाकेदार डांस किया. मलाइका ने नोरा के गानों पर पारा बढ़ाया तो नोरा के डांस को देख माथे से वाकई पसीना छूट गया. देखिए बॉलीवुड की दोनों हसीनाओं के डांस का जादू.



डान्सिंग के बाद अब एक्टिंग में हाथ आजमाएंगी नोरा
मलाइका ने एक्टिंग में कदम तो रखा था लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. वहीं अब नोरा फतेही डांस का जलवा दिखाने के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं. वो भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया में एक एजेंट के रोल में दिखेंगी. और उनका रोल काफी जबरदस्त माना जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने एक्शन ट्रेनिंग भी ली है. फिल्म इस 15 अगस्त तक रिलीज हो सकती है. जिसमें लीड रोल में दिखेंगे अजय देवगन.  


ये भी पढ़ेंः कभी फर्नीचर बेचकर घर चलाने को मजबूर हो गई थीं ये एक्ट्रेस, पति की मौत के बाद देखने पड़े बेहद बुरे दिन