Hrithik Roshan के बैंग-बैंग पर साथ में थिरकीं Nora Fatehi और Malaika Arora, तो बढ़ गया स्टेज का पारा
Nora Fatehi dance Video: नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा का जब हुआ डांस के सेट पर आमना सामना तो वाकई स्टेज का पारा बढ़ने में देर न लगी.
नोरा फतेही(Nora Fatehi) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) दोनों ही इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर हैं. बस दोनों में फर्क है तो इतना कि एक 2 दशकों से बॉलीवुड में राज कर रही हैं और एक ने अभी शुरूआत की ही है. लेकिन डांस को लेकर सुर्खियां दोनों ही खूब बटोरती हैं. ऐसे में तब क्या हो जब ये दोनों ही हसीनाएं एक साथ एक ही मंच पर डांस करती दिखाई दें. ऐसा हुआ था रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer) के स्टेज पर जहां आमने सामने आईं नोरा और मलाइका और बीच में थे कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस(Terence Lewis).
ऋतिक के गाने पर नोरा और मलाइका का डांस
रियलिटी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है. ताकि दर्शकों का क्रेज़ शो को लेकर बना रहे. ऐसे में एंटरटेनमेंट का पारा बढ़ाने के लिए एक एपिसोड में शो के जज ही डान्सिंग फ्लोर पर पहुंच गए. और फिर लगा दिया डांस का तड़का. एक तरफ व्हाइट ड्रेस में नोरा फतेही और दूसरी तरफ ब्लैक आउटफिट में मलाइका अरोड़ा ने स्टेज पर ऋतिक रोशन के बैंग बैंग सॉन्ग पर ऐसा डांस किया कि पारा ही बढ़ गया. वहीं दोनों का खूब साथ दिया कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने.
गीता कपूर ने लूट ली महफिल
वैसे आपको बता दें कि मुकाबला नोरा और मलाइका में नहीं था बल्कि कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर के बीच था जिसमें बाजी मार ली गीतां ने. जिन्होंने ऐसा डांस किया कि नोरा ने टीम बदलने का ही फैसला ले लिया.
नोरा फतेही इंडिया बेस्ट डांसर में गेस्ट जज के तौर पर नजर आई थीं लेकिन जितने दिन भी उन्होंने ये शो जज किया लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया और कंटेस्टेंट से उन्हें ढेर सारा प्यार मिला. इंडिया बेस्ट डांसर के अलावा नोरा फतेही डांस दीवाने में भी बतौर गेस्ट जज नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों के लिए नोरा माधुरी दीक्षित की जगह शो में नजर आई थीं.