'Baby Marvake Manegi' गाने पर साड़ी पहनकर नाचीं Nora Fatehi, देखते ही रह गए Terence Lewis
नोरा फतेही(Nora Fatehi) और टेरेंस लुइस(Terence Lewis) की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. यही कारण है कि आज भी दोनों के डांस वीडियो को खूब पसंद किया जाता है.
हिप हॉप, बेली डांस या फिर बॉलीवुड डांस...चाहे कोई भी डांस फॉर्म हो नोरा फतेही(Nora Fatehi) के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. वो डांस की दीवानी हैं इसलिए डांस करते वक्त कोई भी परेशानी उन्हें रोक नही सकती. फिर चाहे बात साड़ी में हिप हॉप करने की क्यों न हो. जी हां….साड़ी में हिप हॉप. जहां ये डांस फॉर्म करते करते अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं तो वहीं नोरा साड़ी में इतना शानदार डांस करती हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ हआ इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer) के स्टेज पर जहां खुले पल्ले की साड़ी पहने नोरा ने जब हिप हॉप स्टाइल करना शुरू किया तो हर कोई दंग रह गया.
टेरेंस ने नोरा को उठाया गोद में
हुआ यूं कि शो के कंटेस्टेंट्स ने नोरा फतेही के गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. जिसे देखने के बाद हर कोई सेट पर इमोशनल हो गया. जिसके बाद नोरा स्टेज पर आती हैं और शो की होस्ट भारती के साथ साथ सभी कंटेस्टेंट को गले लगा लेती हैं. वहीं जब वो वापस जज की सीट की तरफ जाती हैं तो टेरेंस लुइस और नोरा फतेही बेबी मरवाके मानेगी गाने पर जबरदस्त डांस करते हैं. यूं तो ये वीडियो काफी पुराना हो चुका है लेकिन इसे इतना पसंद किया जाता है कि इसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
लोगों को पसंद आती है नोरा और टेरेंस की केमिस्ट्री
नोरा फतेही और टेरेंस लुइस की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. यही कारण है कि आज भी दोनों के डांस वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इंडिया बेस्ट डांसर के सेट पर जब जब नोरा और टेरेस ने साथ डांस किया तो शो की टीआरपी हाई गई. हालांकि नोरा ने इस शो को कुछ समय के लिए ही जज किया था. वो मलाइका अरोड़ा की जगह शो को कुछ महीनों के लिए होस्ट करती दिखी थीं लेकिन इतने कम समय में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. उनकी पॉपुलैरिटी के कारण ही वो डांस दीवाने 3 में भी गेस्ट जज बनकर आई थीं.
ये भी पढ़ेंः क्लियर कट है Nora Fatehi का एजेंडा, डांस नहीं बल्कि सिर्फ इस वजह से आई हैं भारत, जल्द पूरा होने वाला है सपना
ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11: क्या देखकर डरीं Shweta Tiwari, आंखों से निकल आए आंसू, बोलीं - I Can’t Do It