Nora Fatehi Vs Urvashi Rautela: जलवा है दोनों का गजब, दोनों ही ढ़हातीं हैं जमकर कहर लेकिन Fans के बीच कौन रहता है आगे?
इंडस्ट्री में दो हसीनाएं ऐसी हैं जो अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में छाई रहती है. जिनकी हर एक अदा बन जाती है खबर और किसी न किसी वजह से हर रोज सोशल मीडिया पर जरूर होती है इनकी चर्चा. ये दो हसीनाएं हैं नोरा फतेही और उर्वशी रौतेला.
इंडस्ट्री में दो हसीनाएं ऐसी हैं जो अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में छाई रहती है. जिनकी हर एक अदा बन जाती है खबर और किसी न किसी वजह से हर रोज सोशल मीडिया पर जरूर होती है इनकी चर्चा. ये दो हसीनाएं हैं नोरा फतेही और उर्वशी रौतेला. यानी एक सेर तो दूसरी सवा सेर. जिनकी पॉपुलैरिटी अब भारती की सीमाओं को पार कर चुकी है.
सोशल मीडिया पर दोनों की है जबरदस्त फैन फोलोइंग
ये इनके हसीन जलवों का ही कमाल है कि नोरा फतेही हो या फिर उर्वशी रौतेला. सोशल मीडिया पर ये जबरदस्त फैन फोलोइंग रखती हैं. इनकी एक पोस्ट देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो जाती है. नोरा की बात करें तो वो सबसे ज्यादा लुक्स को लेकर चर्चाएं बंटोरती हैं.
View this post on Instagram
चर्चा हो भी क्यों न. अपने शानदार लुक्स, स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के चलते ही नोरा आज हर किसी की फेवरेट हैं. नोरा को इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन फोलोअर्स फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
लुक्स के अलावा अगर जिस खास चीज को लेकर नोरा पहचानी जाती हैं वो हैं उनका डांस. नोरा के डांस में वो जादू जो हर किसी के कदम थिरकने पर मजबूर कर दे.
View this post on Instagram
यूं तो उर्वशी .रौतेला कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा बावजूद इसके उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल स्टार हैं.
View this post on Instagram
कई बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकीं उर्वशी रौतेला के चर्चे सोशल मीडिया पर न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हाल ही में उर्वशी बगदाद की टॉप मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आई थीं.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला चाहे फोटो पोस्ट करें या फिर वीडियो, उसे मिनटों में वायरल होते देर नहीं लगती. इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला को 36.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः मोनोकिनी के बाद सीधे लहंगे में नजर आईं Janhvi Kapoor, ब्राइडल लुक देखकर फैंस हुए गदगद