इंडस्ट्री में दो हसीनाएं ऐसी हैं जो अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में छाई रहती है. जिनकी हर एक अदा बन जाती है खबर और किसी न किसी वजह से हर रोज सोशल मीडिया पर जरूर होती है इनकी चर्चा. ये दो हसीनाएं हैं नोरा फतेही और उर्वशी रौतेला. यानी एक सेर तो दूसरी सवा सेर. जिनकी पॉपुलैरिटी अब भारती की सीमाओं को पार कर चुकी है.


सोशल मीडिया पर दोनों की है जबरदस्त फैन फोलोइंग


ये इनके हसीन जलवों का ही कमाल है कि नोरा फतेही हो या फिर उर्वशी रौतेला. सोशल मीडिया पर ये जबरदस्त फैन फोलोइंग रखती हैं. इनकी एक पोस्ट देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो जाती है. नोरा की बात करें तो वो सबसे ज्यादा लुक्स को लेकर चर्चाएं बंटोरती हैं. 






चर्चा हो भी क्यों न. अपने शानदार लुक्स, स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के चलते ही नोरा आज हर किसी की फेवरेट हैं. नोरा को इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन फोलोअर्स फॉलो करते हैं.






लुक्स के अलावा अगर जिस खास चीज को लेकर नोरा पहचानी जाती हैं वो हैं उनका डांस. नोरा के डांस में वो जादू जो हर किसी के कदम थिरकने पर मजबूर कर दे. 






यूं तो उर्वशी .रौतेला कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा बावजूद इसके उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल स्टार हैं. 






कई बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकीं उर्वशी रौतेला के चर्चे सोशल मीडिया पर न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हाल ही में उर्वशी बगदाद की टॉप मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आई थीं. 






उर्वशी रौतेला चाहे फोटो पोस्ट करें या फिर वीडियो, उसे मिनटों में वायरल होते देर नहीं लगती. इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला को 36.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 






ये भी पढ़ेंः मोनोकिनी के बाद सीधे लहंगे में नजर आईं Janhvi Kapoor, ब्राइडल लुक देखकर फैंस हुए गदगद