The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने पकड़ी Guru Randhawa की चोरी, पूछा- 'आप गाना बना रहे हो या फिर Nora Fatehi से मिलने का बहाना'
The Kapil Sharma Show: नोरा फतेही और गुरु रंधावा के गाने डांस मेरी रानी का प्रमोशन करने इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान शो में लाफ्टर का जबर्दस्त डोज देखने को मिलेगा.
![The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने पकड़ी Guru Randhawa की चोरी, पूछा- 'आप गाना बना रहे हो या फिर Nora Fatehi से मिलने का बहाना' nora fatehi ang guru randhawa promotion song dance meri rani on kapil sharma show The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने पकड़ी Guru Randhawa की चोरी, पूछा- 'आप गाना बना रहे हो या फिर Nora Fatehi से मिलने का बहाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/74316bb59667cf72119a9c7dc7d31eab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi On Kapil Sharma Show: नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा के गाने डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani Song) ने धमाल मचा दिया है. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ नोरा और गुरु दोनों लगातार इस गाने के प्रमोशन में बिजी हैं. इस हफ्ते ये जोड़ी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दिखाई देने वाली हैं. इस दौरान शो में खूब धमाल और मस्ती होने वाली हैं. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नोरा का नाम लेकर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की खिंचाई कर डालते हैं.
प्रोमो की शुरुआत में कपिल, नोरा और गुरु रंधावा (Nora Fatehi And Guru Randhawa Song) का स्वागत करते हैं और कहते है कि "नोरा पिछली बार आज अजय देवगन के साथ आईं थी इसलिए मैं आपसे ज्यादा बात नहीं कर पाया लेकिन अब आप जिसके साथ आईं हैं वो मेरा छोटा भाई हैं, आप कहें तो मैं उसे चॉकलेट लेने के लिए भेज दूं." ये सुनकर शो पर आए सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. लेकिन कपिल यही बाज नहीं आते हैं. प्रोमो के एक हिस्से में वो गुरु से सवाल करते हैं कि "आपने पहले नाच मेरी रानी गाना बनाया और अब डांस मेरी रानी गाना बनाया है, आप सच बताईए आप गाना बना रहे हैं या फिर नोरा से मिलने का बहाना."
कपिल के इस मजाक पर गुरु रंधावा की बोलती बंद हो जाती हैं लेकिन नोरा कपिल को जोरदार ताली देते हुए हंसने लगती हैं. दरअसल इस गाने की शूटिंग के दौरान भी नोरा ने गुरु रंधावा के साथ समुद्र किनारे चलते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई ये सवाल करने लगा कि आखिर दोनों के बीच में चल क्या रहा है? हालांकि जल्द ही इस सस्पेस से पर्दा उठ गया, जब नोरा ने अगली पोस्ट में अपने नए गाने डांस मेरी रानी का जिक्र किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)