नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस की दीवानी हैं और जब भी वो किसी को कोई शानदार परफॉर्मेंस करते हुए देखती हैं तो केवल उसकी तारीफ ही नहीं करतीं बल्कि उसे खुद भी ट्राई करने की कोशिश करती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था इंडिया बेस्ट डांसर के स्टेज पर, जहां पर नोरा कंटेस्टेंट के डांस से इस कदर इंप्रेस हुईं कि खुद भी जा पहुंची स्टेज पर और फिर किया ऐसा शानदार डांस कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.


अक्सर कंटेस्टेंट नोरा के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर करते हैं लेकिन इस बार नोरा ने ही कंटेस्टेंट के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर कर दी. नोरा स्टेज पर आईं और फिर दिलबर सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया. वहीं कंटेस्टेंट ने भी उन्हें पूरी टक्कर दी और दोनों ने स्टेज पर समां बांध दिया. वहीं हाई हील्स में नोरा ने ऐसे मूव्स किए कि बाकी जज भी उन्हें देख हैरान हो गए. 



टेरेंस, गीता और मलाइका ने दिए थे जबरदस्त कमेंट


शो के बाकी जजेस टेरेंस लुइस, गीता, मलाइका अरोड़ा को भी नोरा की परफॉर्मेंस जबरदस्त लगी और उन्होंने नोरा को जबरदस्त कमेंट ही नहीं बल्कि 10-10 नंबर भी दे डाले. वहीं इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट नोरा के साथ डांस करने की इच्छा भी जताते हैं और नोरा उनकी ये इच्छा पूरी भी करती हैं. इसके बाद वो कंटेस्टेंट काफी रोमांटिक परफॉर्मेंस नोरा के साथ देते हैं. फिलहाल नोरा अपने डांस से ज्यादा अपने नए फोटोज को लेकर ज्यादा छाई हुई हैं. हाल ही में नोरा दुबई में वेकेशन मनाती नजर आई हैं और उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.


ये भी पढ़ेंः Arjun Kapoor को क्यों इतना चाहती हैं Malaika Arora, खुद बताई थी एक दिलचस्प बात