Nora Fatehi: जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फतेही को अपने घर बुलाकर कही थी ऐसी बात कि छलक गए थे एक्ट्रेस के आंसू!
Nora Fatehi Struggling Days: नोरा की मानें तो जब वे इंडस्ट्री में नई-नई आईं थीं तब उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर ऑडिशन के नाम पर बुलाया था.
![Nora Fatehi: जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फतेही को अपने घर बुलाकर कही थी ऐसी बात कि छलक गए थे एक्ट्रेस के आंसू! Nora Fatehi cried when a casting director misbehaved with her during struggling days Nora Fatehi: जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फतेही को अपने घर बुलाकर कही थी ऐसी बात कि छलक गए थे एक्ट्रेस के आंसू!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/3b744935ac698685aa3de1adf14a0f091657246512_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Struggle: बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बहुत कम समय में नोरा ने इंडस्ट्री में अपना जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है. हालांकि, विदेश से भारत आना और बॉलीवुड में ना सिर्फ नाम कमाना बल्कि खुद को स्थापित करना नूरा के लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस की मानें तो स्ट्रगल के दिनों में उन्हें खासे रिजेक्शन और यहां तक कि अपमान का भी सामना करना पड़ा था. आज हम आपको नोरा के स्ट्रगलिंग डेज का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसका जिक्र खुद नोरा ने एक इंटरव्यू में किया था.
नोरा की मानें तो जब वे इंडस्ट्री में नई-नई आईं थीं तब उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर ऑडिशन के नाम पर बुलाया था. नोरा कहती हैं कि उस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें घर बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.
इस कास्टिंग डायरेक्टर ने यहां तक कह दिया था कि, ‘यहां तुम्हारे जैसे बहुत से लोग हैं, इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से परेशान हो गई है, हमें तुम जैसे लोग नहीं चाहिए’. नोरा कहती हैं कि कास्टिंग डायरेक्टर की बात सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना लिया था.
नोरा के अनुसार, उन्हें शुरुआत में हिंदी बोलना भी नहीं आती थी जिसके चलते भी उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था. बहरहाल, फिल्म बाहुबली (Bahubali) के एक आइटम सॉन्ग में नज़र आईं नोरा ने इसके बाद कभी पलटकर नहीं देखा और आज उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप की डांसर्स में होती है.
Ranbir On Shamshera Songs : रीमिक्स गानों पर रणबीर कपूर ने कही ये बात, 'उनकी अपनी जगह लेकिन...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)