हाथों में आग लिए Nora Fatehi ने किया खतरनाक डांस, देखिए Viral हो रहा Video
नोरा फतेही का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में नोरा बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं. उनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. नोरा फतेही का एक और डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें उनका अलग की अंदाज देखने को मिला है. उनका ये डांस वीडियो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वो 'ओ साकी-साकी' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. नोरा वीडियो में दोनों हाथों में आग की लपटों वाला तार पकड़कर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस डांस वीडियो को नोरा फतेही ने नहीं बल्कि उनके फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. नोरा फतेही के फैन पेज द्वारा वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गय है, ''यह वास्तव में प्रतिभाशाली है इसमें कोई संदेह नहीं, देखो कैसे आग से खेल रही हैं''. नोरा फतेही के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह खुद अपने लेटेस्ट फोटो और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉओर्स की संख्या 12 मिलियन से अधिक है. उनके ये फैन्स उनके लेटेस्ट फोटो और वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. नोरा रियेलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह टेलीविज़न डांस शो 'झलक दिखला जा' में भी भाग ले चुकी हैं. नोरा फतेही हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
छोटे बालों में तापसी पन्नू ने शेयर की अपनी तस्वीर, हैरान हुए सेलेब्स ने किया ये सवाल
यामी गौतम ने कोविड-19 को लेकर लोगों को दी ये सलाह, शेयर किया वीडियो