पिंक शिमरी साड़ी में Nora Fatehi ने Ganesh Acharya के साथ Chikni Chameli गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video
नोरा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मंच को साझा करती नजर आएंगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के डांस का वीडियो जमकर वायरल हुआ है.
![पिंक शिमरी साड़ी में Nora Fatehi ने Ganesh Acharya के साथ Chikni Chameli गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video Nora Fatehi Dance With Ganesh Acharya on Chikni Chameli Song पिंक शिमरी साड़ी में Nora Fatehi ने Ganesh Acharya के साथ Chikni Chameli गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/cf783fe5689a1f7adb9effaf670575c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi And Ganesh Acharya Dance: रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में इस वीकेंड सभी कंटेस्टेंट गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाते नजर आएंगे. एक्टर गोविंदा, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य शो में इस हफ्ते गेस्ट के रुप में नजर आएंगे. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो से गायब होंगी. नोरा फतेही जिन्हें पहले डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते देखा गया था, वो इस वीकेंड माधुरी की जगह को भरते हुए नजर आएंगी. एक्ट्रेस नोरा न केवल कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगी बल्कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ भी डांस करते हुए दिखाई देंगी.
Ek taraf Soochna aur Vaishnavi ki performance ne stage par lagayi 🔥, dusri taraf Nora ne bhi dikhaya apne sizzling moves ka kamaal🔥
— ColorsTV (@ColorsTV) July 21, 2021
Dekhiye #DanceDeewane3, Sat-Sun raat 8 baje sirf #Colors par. #DanceMachayenge #DD3 #LavaniKeApsara
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/bmIacD4xlE
नोरा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मंच को साझा करती नजर आएंगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों डांस दीवाने 3 शो के एक प्रोमो में चिकनी चमेली पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों को गोविंदा और जज तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. डांस दीवाने 3 में पिछले हफ्ते रेखा, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे सितारें दिखाई दिए थे. शो के दौरान रेखा भी खूबसूरत डांस देखने को मिला था.
वहीं इस हफ्ते शो में गोविंदा, नोरा फतेही और गणेश आचार्य दिखाई देने वाले हैं. कलर्स टीवी ने गोविंदा और गणेश की उनके गुरु योगेन के साथ डांस करते हुए तस्वीरें साझा कीं है. शो में अमन को लिटिल ची ची कहा जाता है. फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘जब छोटे चीची, बड़े चीची के साथ कदम थिरकायेंगे, वीकेंड पर सब मिल कर डांस करेंगे. देखिए डांस दीवाने3 रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर.’
डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज हैं, जबकि राघव जुयाल, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया डांस रियलिटी शो के होस्ट हैं. शो का समय बदल गया है. अब इस शो को लोग शनिवार और रविवार को रात 8 बजे देख पाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)