Nora Fatehi ने चार दिन तक ढंग से सोए बिना लगातार किया डांस, तब जाकर शूट हुआ था सुपरहिट गाना-छोड़ देंगे
कुछ समय पहले नोरा 'छोड़ देंगे' गाने पर डांस करती नज़र आई थीं. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिला है.
![Nora Fatehi ने चार दिन तक ढंग से सोए बिना लगातार किया डांस, तब जाकर शूट हुआ था सुपरहिट गाना-छोड़ देंगे Nora Fatehi danced continuously without sleeping for four days, this is how the superhit song 'Chor Denge' was shot Nora Fatehi ने चार दिन तक ढंग से सोए बिना लगातार किया डांस, तब जाकर शूट हुआ था सुपरहिट गाना-छोड़ देंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02225216/nora.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर नोरा फतेही(Nora Fatehi) अपनी डांसिंग स्किल्स के कारण चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं जिनमें साकी-साकी, दिलबर-दिलबर से लेकर एक तो कम जिंदगानी सहित कई हिट नंबर्स मौजूद हैं. कुछ समय पहले नोरा 'छोड़ देंगे' गाने पर डांस करती नज़र आई थीं. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिला है.
गाने में एक बार फिर नोरा ने अपने जबरदस्त डांस का जलवा दिखाया है जिसके बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हाल ही में नोरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इस बात की झलक देखने को मिली है कि नोरा ने गाने को सफल बनाने के लिए कितनी मेहनत की है. नोरा ने नाइट शिफ्ट में गाने की शूटिंग की है जब उन्हें बताया जाता है कि गाने को लेट नाइट तक फिल्माया जाएगा तो वह अपना रिएक्शन देते हुए कहती हैं-मैं सो जाऊंगी.
नोरा इसके बाद शिद्दत से गाने की शूटिंग में लग जाती हैं.नोरा बताती हैं कि वह चार दिन से कम सोकर गाने की शूटिंग पूरी कर रही हैं और बेहद थक चुकी हैं. इससे पहले नोरा ने इस गाने का एक और बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें पहली बार इस गाने में इंडियन फोक स्टाइल डांस करने का मौका मिला जिसमें एक्सप्रेशन पर खासा जोर दिया जाता है. इसके लिए उन्होंने घंटों मेहनत की और नतीजतन ये गाना अब सुपरहिट हो चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)