एक्सप्लोरर
बिना कुछ खाए-पिए कई घंटों तक नाचती रही थीं Nora Fatehi, तब जाकर हिट हुआ था ये गाना
आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोरा से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं, जिसे पढ़ आप को भी अहसास होगा कि फिल्म को हिट बनाने के लिए स्टार्स कितनी मेहनत करते हैं.
![बिना कुछ खाए-पिए कई घंटों तक नाचती रही थीं Nora Fatehi, तब जाकर हिट हुआ था ये गाना Nora Fatehi danced for many hours without eating or drinking, then this song was a hit बिना कुछ खाए-पिए कई घंटों तक नाचती रही थीं Nora Fatehi, तब जाकर हिट हुआ था ये गाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16212434/e73e9472-e313-4e0b-b886-08afd565d89c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. बेहद कम समय में नोरा ने इंडस्ट्री में जो सक्सेस अचीव की है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत का बड़ा रोल है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोरा से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं, जिसे पढ़ आप को भी अहसास होगा कि फिल्म को हिट बनाने के लिए स्टार्स कितनी मेहनत करते हैं.
यह बात, साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की है. इस फिल्म नें नोरा ने दिलबर-दिलबर सॉन्ग पर डांस किया था. यह गाना ऐसा हिट हुआ कि आज भी कई शादियों और पार्टियों में आप इसे सुन सकते हैं. इस गाने की मेकिंग के दौरान नोरा इतनी नर्वस थीं कि वह बिना कुछ खाए-पिए घंटों इसकी शूटिंग करती रहीं थीं.
दिल-दिलबर सॉन्ग का पहला यानी ओरिजिनल वर्जन 1993 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. वहीं, इस गाने के रीमिक्स वर्जन पर परफॉर्म करने का मौक़ा डांसिंग क्वीन नोरा को मिला था. इस गाने के बिहाइंड द सीन वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे नोरा को सेट्स पर गाने की शूटिंग के दौरान रेत उड़ने से प्रॉब्लम हो रही थी.
बहरहाल, यह गाना जब रिलीज हुआ तो ना सिर्फ लोगों के सिर चढ़कर बोला बल्कि इसने नोरा की भी किस्मत पलटकर रख दी थी. बताते चलें कि यूट्यूब पर ही इस गाने को अब तक 9 करोड़ (988 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
![बिना कुछ खाए-पिए कई घंटों तक नाचती रही थीं Nora Fatehi, तब जाकर हिट हुआ था ये गाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16212501/5de99f2d-0862-453d-9bbd-564f69eade65.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)