हाथ में पानी की बोतल लेकर खूब झूमीं Nora Fatehi, क्या आपने देखा उनका मस्ती भरा वीडियो
इस मौके पर हम नोरा का एक थ्रोबेक वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे खुद नोरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स दिखाती नज़र आ रहीं हैं.
![हाथ में पानी की बोतल लेकर खूब झूमीं Nora Fatehi, क्या आपने देखा उनका मस्ती भरा वीडियो nora fatehi fun and dance video viral on social media हाथ में पानी की बोतल लेकर खूब झूमीं Nora Fatehi, क्या आपने देखा उनका मस्ती भरा वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06230429/c5b443b1-2ffb-4e11-8cb3-583e848bab42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हज़ारों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस नोरा फतेही(Nora Fatehi) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर हम नोरा का एक थ्रोबेक वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे खुद नोरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स दिखाती नज़र आ रहीं हैं.
View this post on Instagram
यह वीडियो एक इवेंट से पहले होने वाली डांस रिहर्सल का है, जिसमें नोरा के हाथ में पानी की बोतल भी नज़र आ रही है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि नोरा एक इंग्लिश डांस नंबर पर परफॉर्म कर रहीं हैं. इस दौरान नोरा के डांस मूव्स इतने ज़बरदस्त हैं कि आप भी उनकी तारीफ किया बिना रह नहीं सकेंगे.
![हाथ में पानी की बोतल लेकर खूब झूमीं Nora Fatehi, क्या आपने देखा उनका मस्ती भरा वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06230518/f40a75d8-e91b-41a0-b099-e8aa61dfff04.jpg)
आपको बता दें कि नोरा को इंडस्ट्री में अपने ज़बरदस्त डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा ने ‘दिलबर-दिलबर’ सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. यह गाना इतना हिट हुआ था कि साल 2018 के सबसे ज्यादा देखे गए गानों में यह टॉप पर था. वहीं बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो नोरा इस साल अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नज़र आएंगी. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में नोरा एक जासूस का किरदार निभा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)