नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बॉलीवुड में अपने हुनर से वो अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. लेकिन नोरा बचपन से ही बॉलीवुड की दीवानी रह चुकी हैं. जी हां..एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया था कि वो बचपन से ही बॉलीवुड को पसंद करती हैं और बचपन में उनके क्रश थे ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan). 


ऋतिक रोशन की फैन हैं नोरा फतेही 



नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में ऋतिक रोशन उनके क्रश थे वो उनकी फैन थीं खासतौर से उनके डांस की. वहीं नोरा आज भी चाहती हैं कि वो ऋतिक रोशन के साथ काम करें लेकिन फिलहाल अब तक उन्हें ये मौका नहीं मिला है. वहीं क्या आप जानते हैं कि नोरा फतेही ने कंगना की सुपरहिट फिल्म क्वीन को 10 से ज्यादा बार देखा है. जी हां...उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद थी कि इसे उन्होंने 10 से ज्यादा बार देखा था. 


आज बॉलीवुड ही बन चुका है नोरा फतेही का फैन


वहीं आज आलम ये है कि बॉलीवुड ही नोरा फतेही का फैन हो चुका है. 2018 में रिलीज़ दिलबर सॉन्ग के बाद से ही नोरा फतेही को कभी भी मुड़कर वापस देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. वो लगातार काम कर रही हैं. और इंडस्ट्री में बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. आज उनके डांस को देख बड़े बड़े सेलेब भी हक्के बक्के रह जाते हैं. जब भी नोरा का कोई गाना रिलीज़ होता है तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा देता है. 


भुज में एक्शन करती दिखाई देंगी अभिनेत्री



वहीं डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद नोरा एक्टिंग में भी कमाल करना चाहती हैं. अब वो भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में नज़र आएंगी जिसमें वो एक भारतीय जासूस का किरदार निभाने जा रही है. वहीं रोल की डिमांड है दमदार एक्शन और नोरा ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 


ये भी पढ़ेंः Superhit Filmy Scene: जब गुस्से में Jimmy Shergill ने Kangana Ranaut को कहा था -'तुमने हमारी जिंदगी झंड कर रखी है'